पहले चरण का रूट डायवर्जन 10 जुलाई से: रात 12 बजते ही हाईवे पर नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, निर्धारित रुट से गुजरेंगे – Meerut News

0
पहले चरण का रूट डायवर्जन 10 जुलाई से:  रात 12 बजते ही हाईवे पर नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, निर्धारित रुट से गुजरेंगे – Meerut News
Advertising
Advertising

पहले चरण का रूट डायवर्जन 10 जुलाई से: रात 12 बजते ही हाईवे पर नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, निर्धारित रुट से गुजरेंगे – Meerut News

कावड़ यात्रा-2025 को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार हो गया है। यह प्लान दो चरण में लागू किया जायेगा जो आमजन की सुरक्षा व सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कोशिश यही की गई है कि डायवर्जन के दौरान आमजन को कम से कम दुश्वारियां झेलनी पड़े।

Advertising

.

चरण : 1 पहले चरण का ट्रैफिक डायवर्जन 10 जुलाई की रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा। यह डायवर्जन हरियाणा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, देहरादून और हरिद्वार से जुड़ा रहेगा। इसके लिए संबंधित जिलों को व्यवस्था तैयार करनी है। अंबाला/ यमुनानगर से उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन यमुनानगर चौकी कलानौर ( थाना मधुबन कामा यमुना ब्रिज जनपद यमुनानगर, हरियाणा) चौकी शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर से एनएच-344 बाईपास होते हुए छुटमलपुर चौकी मोहंड थाना बिहारीगढ़ ( जनपद सहारनपुर ) भगवानपुर ( जनपद हरिद्वार) रुड़की होते हुए हरिद्वार को जाएंगे और इसी मार्ग से वापस होंगे। – दिल्ली से सहारनपुर उत्तराखंड जाने के लिए दिल्ली से वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुंडली, राई ( जनपद सोनीपत हरियाणा) पर एनएच 1 से सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर और उत्तराखंड की ओर जाएंगे। इसी रूट से वापसी करेंगे। – गाजियाबाद से उत्तराखंड तक का सफर गाजियाबाद से शुरू होकर यूपी गेट एनएच-9 होते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से होते हुए राई ( जनपद सोनीपत हरियाणा) पर एनएच 1 से सोनीपत-पानीपत-करनाल-यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर बाईपास एनएच-344 होते हुए छुटमलपुर (जनपद सहारनपुर) से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी रूट से वापसी होगी। – दिल्ली से अमरोहा मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर से होते हुए डसना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर कोट गांव दादरी ( नोएडा) से गुजरते हुए चौकी जोखाबाद ( थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर) पर एक्सप्रेसवे से उतरकर भूड़ चौराहा, शिकारपुर तिराहा, शिकारपुर,, गंगा बैराज ( थाना नरौरा बुलंदशहर ), चौकी गंगा बैराज ( थाना गुन्नौर संभल ), बबराला से गंवा ( थाना राजपुर संभल) होते हुए अमरोहा जाएंगे। जिन वाहनों को मुरादाबाद जाना है वह बबराला थाना गुन्नौर संभल से ही बहजोई होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। इसी रूट से वापसी होगी। – मुरादाबाद की ओर से बागपत, शामली, करनाल जाने के लिए भारी वाहनों को मुरादाबाद, बहजोई, बबराला, (चौकी गंगा बैराज थाना गुन्नौर जनपद संभल), गंगा बैराज थाना नरोरा जनपद बुलंदशहर से डिबाई होते हुए चौकी जोखाबाद (थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर) से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का प्रयोग करते हुए बागपत, सोनीपत, पानीपत, करनाल, शामली तक का सफर तय करना होगा।

Advertising

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising