पहली से आठवीं तक ई-ग्रेड लाने वाले 3121 विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा शुरू
h3>
ऐप पर पढ़ें
पहली से आठवीं तक ई-ग्रेड लाने वाले 3121 विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा शुरू
अधिकतर स्कूलों में बच्चों को मिला भोजन तो कई में बंद
फोटो :
रहुई स्कूल : रहुई मध्य विद्यालय में सोमवार को विशेष कक्षा में पढ़ाई करते बच्चे व अन्य।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
वार्षिक परीक्षा में तीसरी से आठवीं कक्षा तक अनुपस्थिति रहने व ई-ग्रेड हासिल करने वाले और मिशन दक्ष के तहत चिह्नित बच्चों के लिए सोमवार से स्कूलों में विशेष कक्षा शुरू हुई। सुबह आठ से 10 बजे तक कक्षा संचालित करायी गयी। पहली बार विभागीय आदेश पर विशेष कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एमडीएम देने की व्यवस्था की गयी है। सोमवार को अधिकतर स्कूलों में बच्चों को भोजन भी दिया गया। जबकि, कई स्कूलों में भोजन नहीं बनने की बात सामने आयी है। रहुई प्रखंड के बेलदारीपर प्राइमरी स्कूल बच्चे पढ़ाई करते दिखे। इस स्कूल की प्रधान शिक्षिका मीना कुमारी ने बताया कि पहला दिन होने के कारण बच्चे देर से पढ़ने आये थे। इस वजह से भोजन नहीं दिया गया। गैबी प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षिका राजवंती कुमारी ने बताया कि मिशन दक्ष के तहत चिह्नित 30 बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे थे। पढ़ाई के बाद बच्चों भोजन करते दिखे।
मिर्जापुर स्कूल में कस्तूरबा विद्यालय व स्कूल के बच्चे पढ़ाई करते दिखे। एचएम ने बताया कि 63 में से 58 बच्चे पढ़ाई करने आये। स्कूल के बच्चों को एमडीएम का लाभ दिया गया। रहुई मध्य विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मिशन दक्ष में 65 बच्चे चिह्नित हैं। लेकिन, सोमवार को तीन वर्गकक्षों में 102 विद्यार्थी पढ़ाई करते दिखे।
हिलसा प्रखंड के मई मध्य विद्यालय के एचएम कुमार पंकज ने बताया कि मिशन दक्ष के तहत 27 बच्चे चिह्नित हैं। लेकिन, पहला दिन पढ़ाई करने 20 बच्चे ही उपस्थित हुए। सभी बच्चों को पढ़ाई करने के बाद भोजन कराकर छुट्टी दी गयी। इसी तरह, अन्य प्रखंडों में भी मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन शुरू कराया गया।
अधिकारी बोले:
सभी बीईओ को पत्र भेजकर विशेष कक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची मांगी गयी है। ताकि, एमडीएम का लेखा-जोखा ठीक ढंग से रखा जा सके। बीईओ को एचएम से बच्चों का नाम समेत सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
ई-ग्रेड लाने वालों की संख्या :
पहली : 307
दूसरी : 387
तीसरी : 486
चौथी : 521
पांचवीं : 453
छठी : 307
सातवीं : 336
आठवीं : 324
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
पहली से आठवीं तक ई-ग्रेड लाने वाले 3121 विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा शुरू
अधिकतर स्कूलों में बच्चों को मिला भोजन तो कई में बंद
फोटो :
रहुई स्कूल : रहुई मध्य विद्यालय में सोमवार को विशेष कक्षा में पढ़ाई करते बच्चे व अन्य।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
वार्षिक परीक्षा में तीसरी से आठवीं कक्षा तक अनुपस्थिति रहने व ई-ग्रेड हासिल करने वाले और मिशन दक्ष के तहत चिह्नित बच्चों के लिए सोमवार से स्कूलों में विशेष कक्षा शुरू हुई। सुबह आठ से 10 बजे तक कक्षा संचालित करायी गयी। पहली बार विभागीय आदेश पर विशेष कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एमडीएम देने की व्यवस्था की गयी है। सोमवार को अधिकतर स्कूलों में बच्चों को भोजन भी दिया गया। जबकि, कई स्कूलों में भोजन नहीं बनने की बात सामने आयी है। रहुई प्रखंड के बेलदारीपर प्राइमरी स्कूल बच्चे पढ़ाई करते दिखे। इस स्कूल की प्रधान शिक्षिका मीना कुमारी ने बताया कि पहला दिन होने के कारण बच्चे देर से पढ़ने आये थे। इस वजह से भोजन नहीं दिया गया। गैबी प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षिका राजवंती कुमारी ने बताया कि मिशन दक्ष के तहत चिह्नित 30 बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे थे। पढ़ाई के बाद बच्चों भोजन करते दिखे।
मिर्जापुर स्कूल में कस्तूरबा विद्यालय व स्कूल के बच्चे पढ़ाई करते दिखे। एचएम ने बताया कि 63 में से 58 बच्चे पढ़ाई करने आये। स्कूल के बच्चों को एमडीएम का लाभ दिया गया। रहुई मध्य विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मिशन दक्ष में 65 बच्चे चिह्नित हैं। लेकिन, सोमवार को तीन वर्गकक्षों में 102 विद्यार्थी पढ़ाई करते दिखे।
हिलसा प्रखंड के मई मध्य विद्यालय के एचएम कुमार पंकज ने बताया कि मिशन दक्ष के तहत 27 बच्चे चिह्नित हैं। लेकिन, पहला दिन पढ़ाई करने 20 बच्चे ही उपस्थित हुए। सभी बच्चों को पढ़ाई करने के बाद भोजन कराकर छुट्टी दी गयी। इसी तरह, अन्य प्रखंडों में भी मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन शुरू कराया गया।
अधिकारी बोले:
सभी बीईओ को पत्र भेजकर विशेष कक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सूची मांगी गयी है। ताकि, एमडीएम का लेखा-जोखा ठीक ढंग से रखा जा सके। बीईओ को एचएम से बच्चों का नाम समेत सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
ई-ग्रेड लाने वालों की संख्या :
पहली : 307
दूसरी : 387
तीसरी : 486
चौथी : 521
पांचवीं : 453
छठी : 307
सातवीं : 336
आठवीं : 324
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।