पहली महिला राफेल पायलट, जिन्हें पाकिस्तान में पकड़ने का दावा: शिवांगी सिंह के पिता बोले- सुना तो चिंता हुई; जानिए क्या है सच्चाई – Varanasi News

661
पहली महिला राफेल पायलट, जिन्हें पाकिस्तान में पकड़ने का दावा:  शिवांगी सिंह के पिता बोले- सुना तो चिंता हुई; जानिए क्या है सच्चाई – Varanasi News
Advertising
Advertising

पहली महिला राफेल पायलट, जिन्हें पाकिस्तान में पकड़ने का दावा: शिवांगी सिंह के पिता बोले- सुना तो चिंता हुई; जानिए क्या है सच्चाई – Varanasi News

Advertising

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें कांधार प्लेन हाइजैक, मुंबई हमले में शामिल बड़े आतंकियों समेत 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। 1971 के बाद यह पहली बार था, जब आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने

.

Advertising

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए। एक दावा यह भी है कि भारतीय वायु सेना की पहली महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह को एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने अपना निशाना बनाया।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों का दावा है कि शिवांगी बचने के लिए फाइटर जेट से कूद गईं और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तान में चल रहे इन दावों को खारिज कर दिया।

शिवांगी वाराणसी में पली-बढ़ीं हैं और BHU से NCC की ट्रेनिंग ली हैं।

Advertising

शिवांगी को सब जानते हैं, इसलिए उनका नाम चलाया दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम ने वाराणसी में रहने वाले शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि जिस दिन यह खबर वायरल हुई, उस दिन हमें थोड़ी चिंता थी। लेकिन, हम किससे पूछने जाते? कुछ देर बाद हमें सच्चाई पता चली, तो राहत की सांस ली।

पिता कुमारेश्वर कहते हैं- हमारी बेटी सुरक्षित है। हम सभी खुश हैं। वह देश सेवा कर रही है। यह पूरे विश्व को पता है कि पहली राफेल उड़ाने वाली महिला मेरी बेटी शिवांगी है। इसलिए उसके नाम को लोगों ने चला दिया। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हालांकि, पिता ने कैमरे पर बातचीत करने से मना कर दिया।

शिवांगी ने BHU से NCC की शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं। वाराणसी में उनका परिवार रह रहा है। शिवांगी की मां का नाम सीमा सिंह हैं। वहीं, दो भाई मयंक, शुभांशु और एक बहन हिमांशी सिंह हैं।

Advertising

शिवांगी वाराणसी में पली-बढ़ीं और BHU से एनसीसी करने के बाद भारतीय वायुसेना की राफेल स्क्वॉड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्‍य हासिल किया। वाराणसी ही नहीं, देश में भी वायुसेना की ओर से बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल पर नजर आईं।

शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं।

विंग कमांडर अभिनंदन के साथ काम कर चुकीं महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच के हिस्से के रूप में शिवांगी सिंह को साल- 2017 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला था। शिवांगी सिंह ट्रेनिंग के बाद अंबाला में मौजूद भारतीय वायुसेना की 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन एरो में शामिल हुईं। वायुसेना में 2017 में शामिल होने के बाद से ही शिवांगी सिंह मिग-21 बाइसन जैसा विमान उड़ा रही हैं। वह अंबाला में भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन के साथ भी रह चुकी हैं।

पिता का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस, भाई CA शिवांगी की मां सीमा सिंह गृहिणी और भाई मयंक वाराणसी में CA हैं। पिता ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। शिवांगी सिंह ने वाराणसी में स्कूलिंग के बाद सनबीम भगवानपुर से BSc की पढ़ाई की थी। उच्‍च शिक्षा के लिए BHU में एडमिशन लिया। साल- 2013 से 2016 तक BHU के एनसीसी की ट्रेनिंग ली थी। BHU में वह नेशनल कैडेट कोर में 7 यूपी एयर स्क्वॉड्रन का हिस्सा थीं। इसके बाद साल- 2016 में ट्रेनिंग के लिए वायुसेना अकादमी उन्‍होंने जॉइन की थी।

मां-पिता और भाइयों के साथ शिवांगी सिंह।

पाकिस्तानी यूजर्स ने फेक तस्वीर शेयर की, पढ़िए पूरा मामला पाकिस्तान लगातार भारतीय महिला पायलट की हिरासत का झूठा दावा कर रहा है। अपने दावों को साबित करने के लिए पाकिस्तानी यूजर्स कई फेक फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। NEWS4SOCIALफैक्ट चेक में जानिए क्या है इन फोटो-वीडियो का सच…

वायरल फोटो

  • Barney Stinson नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने जमीन पर घायल हो कर लेटे हुए महिला पायलट का एक फोटो शेयर किया। कैप्शन में लिखा है- ब्रेकिंग: पाकिस्तान में मार गिराए राफेल विमान की पायलट शिवानी सिंह की पहली तस्वीर जारी। (अर्काइव)

भारतीय महिला पायलट के नाम से शेयर हो रही फोटो का स्क्रीनशॉट।

  • सय्यद मोहम्मद हसन नाम के अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ यह फोटो शेयर किया। (अर्काइव)

सय्यद मोहम्मद हसन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फोटो का सच…

वायरल फोटो रिवर्स सर्च करने पर हमें यह फोटो इंडियन डिफेंस न्यूज की वेबसाइट पर खबर के साथ मिली। खबर का लिंक…

इंडियन डिफेंस न्यूज की वेबसाइट पर दाईं ओर मौजूद वायरल फोटो।

वेबसाइट के मुताबिक, 1 जून 2023 की ये फोटो कर्नाटक के चामराजनगर की है। जहां भारतीय वायुसेना के ट्रेनिंग जेट क्रैश हो गया था। प्लेन क्रैश होने से पहले विंग कमांडर तेजपाल और भूमिका पैराशूट के सहारे प्लेन से बाहर निकलने और जमीन पर उतरने में सफल हुए थे।

भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने भी वायरल फोटो का खंडन करते हुए इसे फेक बताया है।​​​​​

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

इंडियन आर्मी के लिए पैसे देने वाली थर्ड की छात्रा, बोली- हमारे जवान बॉर्डर पर लड़ रहे, हम कुछ तो कर सकते हैं, देश से बड़ा कोई नहीं

मेरे लिए हमारा देश सबसे जरूरी है। सारी दुनिया एक तरफ, मेरा देश एक तरफ। इंडियन आर्मी हमारे लिए जान तक देने को तैयार है, तो क्या मैं उन्हें अपने पैसे भी नहीं दे सकती? मैं इतना छोटा-सा काम कैसे नहीं कर सकती? इसीलिए मैंने अपने सारे पैसे दे दिए। खिलौने बाद में खरीद लूंगी।’ ये भावनाएं हैं गोरखपुर की 8 साल की बच्ची मानवी सिंह। उसने भारत-पाकिस्तान के बीच चले हमलों को देखते हुए अपने पिगी बैंक के सारे पैसे डोनेट कर दिए। पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising