पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी पर बोले आमिर खान: कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था, कई दिनों तक घर से नहीं निकला

2
पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी पर बोले आमिर खान:  कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था, कई दिनों तक घर से नहीं निकला
Advertising
Advertising


पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी पर बोले आमिर खान: कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था, कई दिनों तक घर से नहीं निकला

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर कई बड़े सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। हाल ही में जब आमिर खान से उनकी चुप्पी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो आतंकी हमले के बाद डिप्रेशन में थे और कई दिनों तक घर से नहीं निकले थे। एक्टर ने ये भी बताया कि आतंकी हमला होने के बाद उन्होंने सितारे जमीन पर का ट्रेलर रोक दिया था और अंदाज अपना-अपना का प्रीमियर कैंसिल कर दिया था।

Advertising

आप की अदालत में आमिर खान ने कहा है, ये जो हादसा हुआ है, ये जो अटैक हुआ है, आतंकवादी हमला हुआ है हमारे देश में, हमारे लोगों पर, ये घिनौना एक्ट है। उनकी कायरता देखिए, जो बुजदिल लोग हैं, वही ऐसा करते हैं। आतंकवादी हमारे देश में घुसकर लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, परिवार के लोगों पर गोली चला रहे हैं। वहां मैं भी हो सकता था, आप भी हो सकते थे। वहां पर लोगों का मजहब पूछकर गोलियां चला रहे हैं, इसका क्या मतलब है।

आगे आमिर ने कहा, इस पर मैंने बोला भी है, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। जैसे चीजें होती हैं, लोग एक-एक सेकेंड में बोलते हैं। मैं सोशल मीडिया पर हूं नहीं। मैंने इस बारे में बात भी की। मैं फंक्शन में गया था, मुझसे पूछा गया था। ये हमला हमारे देश पर ही नहीं हमारी एकता पर भी हमला है। ये बहुत ही घिनौना काम किया है उन लोगों ने, जिसके लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है। होता ये है कि कुछ लोग कुछ ज्यादा ही मुझे चाहते हैं, तो ये सब बोलने लगते हैं।

पहलगाम आतंकी हमले पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का बयान।

Advertising

बातचीत में रजत शर्मा ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया, तब आपका बयान आया, तो लोगों ने कहा कि जरूर इनकी कोई फिल्म आने वाली होगी। इस पर आमिर खान ने कहा, जो हमारे वीरों ने जो हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसके लिए मैं बोलूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं। उस वक्त मैं फिल्म के बारे में सोचूं या जवानों के बारे में सोचूं। उस वक्त अगर मैं ये सोचूं कि फिल्म आ रही है तो चुप हो जाऊं, ये तो मुझे गलत लगता है।

5 मई को प्रोडक्शन टीम की तरफ से फिल्म सितारे जमीन पर से जुड़ा पोस्ट किया गया।

आगे आमिर से बयान के 10 दिन बाद फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज करने पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा है, हमारी फिल्म का ट्रेलर तो बहुत पहले आना था। हमारे देश में हमला हुआ था, तो मैंने फौरन सब कैंसिल किया। उस दिन अंदाज अपना-अपना का प्रीमियर भी होना था, लेकिन मैंने कैंसिल कर दिया। जैसे हर हिंदुस्तानी के दिल में गुस्सा था, हमारे दिल को दर्द पहुंचा था, वही जज्बात मेरे अंदर भी थे। बल्कि मैं तो कई दिनों तक डिप्रेशन में था, घर से नहीं निकला था।

Advertising

Advertising