परीक्षा ड्यूटी पर जाने वक्त हादसा, शिक्षक की मौत: ऑटो की वजह से अनियंत्रित हो गई बाइक, डिवाइडर से सिर टकराने से तोड़ा दम – Begusarai News

4
परीक्षा ड्यूटी पर जाने वक्त हादसा, शिक्षक की मौत:  ऑटो की वजह से अनियंत्रित हो गई बाइक, डिवाइडर से सिर टकराने से तोड़ा दम – Begusarai News
Advertising
Advertising

परीक्षा ड्यूटी पर जाने वक्त हादसा, शिक्षक की मौत: ऑटो की वजह से अनियंत्रित हो गई बाइक, डिवाइडर से सिर टकराने से तोड़ा दम – Begusarai News

बेगूसराय में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बीच में ऑटो आ गया। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गांव निवासी आर्मी के रिटायर कर्मी उमेश राय के बेटे रवि

Advertising

.

जो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैथ में कार्यरत थे। रविरंजन की इंटर की परीक्षा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली में दूसरी पाली में ड्यूटी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना NH-31 पर सिंघौल थाना क्षेत्र की है।

Advertising

सदर अस्पताल में जुटी भीड़।

2 दिन पहले गृह प्रवेश किया था

दोपहर में वह अपने घर से परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान NH पर अचानक ऑटो ने टर्न ले लिया। बगल से जा रहे बाइक सवार शिक्षक रवि रंजन राय की बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। जिसमें सिर में चोट लगने के कारण काफी खून बह गया। इस वजह से उनकी मौत हो गई।

Advertising

रवि रंजन पहले नावकोठी प्रखंड के मध्य विद्यालय गरही में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बीएससी के TRE-1 में प्लस-टू शिक्षक के रूप में चयनित होने के बाद वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैथ में पदस्थापित थे। 2 दिन पहले ही लोहिया नगर स्थित नए घर में गृह प्रवेश किया था।

सदर अस्पताल में पहुंचे परिजन।

बेगूसराय में ट्रैफिक नाम की चीज ही नहीं

Advertising

3 साल पहले ही रवि रंजन की शादी हुई थी। मृतक शिक्षक की 2 साल की बेटी है। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक अंतिम दर्शन के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद शिक्षकों में शोक का माहौल है।

मृतक के पिता उमेश राय ने बताया कि घटना के लिए डीएम और सीएम दोषी हैं। बेगूसराय में नियम कानून और ट्रैफिक नाम की कोई चीज नहीं है, जिसके कारण मेरे बेटे की मौत हुई है।

परिवार को 25 लाख मुआवजा मिले

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मृतक के परिवार को 25 लाख तत्काल मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी दे। परीक्षा कार्य के दौरान उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी अपनी ओर तत्काल मृतक के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दे।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, मंजू सिंह, सचिव रणजीत कुमार, राज्य कार्य समिति सदस्य डॉ. सुदर्शन कुमार, कोषाध्यक्ष फैजुर रहमान, संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना, गणेश झा, अपूर्व घोष, परीक्षा अध्यक्ष मो. सलीम उद्दीन, सचिव सुधीर सिंह, मिडिया प्रभारी साकेत रंजन भारती, बेगूसराय नगर सचिव अरुण कुमार, कैथ के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय और बथौली के केंद्राधीक्षक आलोक कुमार ने भी शोक व्यक्त किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising