पप्पू यादव, हिना शहाब, पवन सिंह, सच्चिदानंद राय जीतेंगे? दो लोकसभा चुनावों से निर्दलीय जमानत गंवा रहे h3>
Lok Sabha Election Bihar: बिहार में कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इनमें पप्पू यादव, हिना शहाब, पवन सिंह, सच्चिदानंद राय समेत कई नाम हैं। हालांकि, इतिहास पर नजर डालें तो बिहार में 2009 के बाद लोकसभा चुनाव में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी को जनता ने जिताकर सांसद बनने का मौका नहीं दिया। पिछले दो चुनावों से सभी निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। 2009 में बांका से दिग्विजय सिंह और सीवान से ओम प्रकाश यादव निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीते थे। बांका सांसद की मौत के बाद 2010 के उपचुनाव में उनकी पत्नी पुतुल कुमारी निर्दलीय चुनकर लोकसभा पहुंची थीं।
लोकसभा चुनाव के इतिहास में बिहार से 1967 में सबसे अधिक चार निर्दलीय सांसद चुने गए। इसमें चतरा से वी राजा, हजारीबाग से बीएन सिंह, नवादा से एमएसपीएन पुरी और सिंहभूम से एनपी यादव भारी मतों से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। तब झारखंड बिहार का हिस्सा था।
वहीं, दो निर्दलीयों को 1952 में शाहाबाद उत्तर-पश्चिम और 1957 में बक्सर लोकसभा से लगातार दो बार भारी मतों से कमल सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनकर लोकसभा भेजा। वहीं 1977 और 1980 में धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एके राय लगातार दो बार भारी मतों से जीत कर लोकसभा पहुंचे।
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 304 निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, इनमें से महज 4 की ही जमानत बच पाई और दो ने चुनाव जीता। इसके बाद 2014 के चुनाव में 169 निर्दलीय कैंडिडेट मैदान में उतरे, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई। इसके बाद 2019 में भी 230 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन कोई अपनी जमानत नहीं बचा पाया।
इस चुनाव में कई निर्दलीय दिग्गजों की साख दांव पर
लोकसभा चुनाव 2024 में कई दिग्गज बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अब तक यानी तीसरे चरण तक 100 के करीब निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व सांसद, आईपीएस समेत कई बड़े चेहरे हैं। पूर्णिया से कांग्रेस के बागी एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव लड़ा और मजबूती से एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ डटे रहे। सीवान लोकसभा सीट पर बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर भी मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
हिना शहाब ने सीवान में किया निर्दलीय नामांकन, भगवा और पीला गमछा पहने दिखे समर्थक
इसी तरह आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकराकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान किया है। वे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। यहां वे एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को परेशानी दे सकते हैं।
महाराजगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी से टिकट न मिलने पर एमएलसी सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सच्चिदानंद बाहुबली सूरजभान सिंह के समधी हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की भी बात कही थी, लेकिन वहां से पार्टी ने आकाश सिंह को टिकट दे दिया। अब सच्चिदानंद के निर्दलीय उतरने से महाराजगंज में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
काराकाट में पवन सिंह को मनाएगी बीजेपी, मनोज तिवारी बोले- भाई भटक गए हैं
बक्सर लोकसभा सीट पर आईपीएस की नौकरी छोड़कर आए आनंद मिश्रा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। अब वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और प्रचार में जुटे हैं। उनके साथ बीजेपी के कुछ पुराने नेता भी साथ नजर आ रहे हैं। इस सीट पर वे एनडीए के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकते हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Lok Sabha Election Bihar: बिहार में कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इनमें पप्पू यादव, हिना शहाब, पवन सिंह, सच्चिदानंद राय समेत कई नाम हैं। हालांकि, इतिहास पर नजर डालें तो बिहार में 2009 के बाद लोकसभा चुनाव में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी को जनता ने जिताकर सांसद बनने का मौका नहीं दिया। पिछले दो चुनावों से सभी निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। 2009 में बांका से दिग्विजय सिंह और सीवान से ओम प्रकाश यादव निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीते थे। बांका सांसद की मौत के बाद 2010 के उपचुनाव में उनकी पत्नी पुतुल कुमारी निर्दलीय चुनकर लोकसभा पहुंची थीं।
लोकसभा चुनाव के इतिहास में बिहार से 1967 में सबसे अधिक चार निर्दलीय सांसद चुने गए। इसमें चतरा से वी राजा, हजारीबाग से बीएन सिंह, नवादा से एमएसपीएन पुरी और सिंहभूम से एनपी यादव भारी मतों से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। तब झारखंड बिहार का हिस्सा था।
वहीं, दो निर्दलीयों को 1952 में शाहाबाद उत्तर-पश्चिम और 1957 में बक्सर लोकसभा से लगातार दो बार भारी मतों से कमल सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनकर लोकसभा भेजा। वहीं 1977 और 1980 में धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एके राय लगातार दो बार भारी मतों से जीत कर लोकसभा पहुंचे।
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 304 निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, इनमें से महज 4 की ही जमानत बच पाई और दो ने चुनाव जीता। इसके बाद 2014 के चुनाव में 169 निर्दलीय कैंडिडेट मैदान में उतरे, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई। इसके बाद 2019 में भी 230 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन कोई अपनी जमानत नहीं बचा पाया।
इस चुनाव में कई निर्दलीय दिग्गजों की साख दांव पर
लोकसभा चुनाव 2024 में कई दिग्गज बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अब तक यानी तीसरे चरण तक 100 के करीब निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें पूर्व सांसद, आईपीएस समेत कई बड़े चेहरे हैं। पूर्णिया से कांग्रेस के बागी एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव लड़ा और मजबूती से एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ डटे रहे। सीवान लोकसभा सीट पर बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर भी मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
हिना शहाब ने सीवान में किया निर्दलीय नामांकन, भगवा और पीला गमछा पहने दिखे समर्थक
इसी तरह आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकराकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान किया है। वे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। यहां वे एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को परेशानी दे सकते हैं।
महाराजगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी से टिकट न मिलने पर एमएलसी सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सच्चिदानंद बाहुबली सूरजभान सिंह के समधी हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की भी बात कही थी, लेकिन वहां से पार्टी ने आकाश सिंह को टिकट दे दिया। अब सच्चिदानंद के निर्दलीय उतरने से महाराजगंज में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
बक्सर लोकसभा सीट पर आईपीएस की नौकरी छोड़कर आए आनंद मिश्रा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। अब वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और प्रचार में जुटे हैं। उनके साथ बीजेपी के कुछ पुराने नेता भी साथ नजर आ रहे हैं। इस सीट पर वे एनडीए के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकते हैं।