पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा: सांसद बोले- देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चले; कुछ दिनों के लिए मुझे बनाएं रक्षा मंत्री – Purnia News

0
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा:  सांसद बोले- देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चले; कुछ दिनों के लिए मुझे बनाएं रक्षा मंत्री – Purnia News
Advertising
Advertising

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा: सांसद बोले- देश अमेरिका के ट्वीट पर नहीं चले; कुछ दिनों के लिए मुझे बनाएं रक्षा मंत्री – Purnia News

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी के बीच शनिवार की शाम 5 बजे सीजफायर का ऐलान कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। सीजफायर के फैसले पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Advertising

.

सीजफायर से नाराज निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ट्वीट करते हैं और हम एक सीजफायर लागू कर देते हैं। जो मुल्क अमेरिका के ट्वीट पर चले, उस मुल्क में 1 मिनट भी देश के प्रधानमंत्री को अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं, ऐसे पीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर ये देश आप लोगों से नहीं चल रहा, तो कुछ दिनों के लिए हमें ही रक्षा मंत्री और गृह मंत्री बना दें।

Advertising

जवानों का मनोबल हुआ कमजोर

अर्जुन भवन में प्रेस कांग्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सीजफायर के फैसले पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और फैसले पर सवाल उठाए।

पप्पू यादव ने कहा कि हमने तनाव से सीजफायर लागू होने के बाद तक क्या खोया और क्या पाया। हमने अब तक जनता को खोया, सैनिकों की जानें गईं और जवानों का मनोबल कमजोर किया है।

Advertising

निर्दलीय सांसद ने प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा।

विपक्ष ने दिया सरकार का साथ

जब हमने सैनिक को फ्रीडम दे दिया, तो बिना तीनों फोर्सेज को बुलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट पर सीजफायर क्यों लागू किया। जो ट्रंप रूस की कृपा पर चुनाव जीता हो और जिस राष्ट्रपति को खुद कोई कॉमन सेंस ना हो।

Advertising

जिसे यूक्रेन जैसे छोटे से देश के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जवाब दे दिया, उस अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने पर सीजफायर क्यों लागू हुआ। जब देश का विपक्ष आपके साथ है, तो फिर आप क्यों पीछे हटे।

सांसद ने कहा पाकिस्तान की जनता आतंकियों से हमसे कहीं ज्यादा परेशान है। आतंकियों से जिस देश में सरकार चले। सरकार से ज्यादा पैसे आतंकियों के पास हो। जिस देश की सेना आतंकियों के सहारे जीती हो, उसकी पंचायती कोई कैसे कर सकता है।

पाकिस्तान ने किए झूठे वादे

पाकिस्तान ने हमेशा झूठे वायदे किए, उसके ऊपर कैसे इतनी आसानी से भरोसा कर लिया गया। आतंकियों को खत्म करने में हमें पूरी दुनिया का सपोर्ट लेना चाहिए था। मैं थर्ड वर्ल्ड वॉर नहीं चाहता, मगर हम आतंकियों को सपोर्ट करने वालों को भी चैन से नहीं रहने देंगे।

हमारी जमीन हमें चाहिए। मैं सरकार से फिर ये आग्रह करता हूं कि आप अपनी बात पर कायम रहें, अमेरिका से भीख मांगना बंद करें। अमेरिका के कहने पर हमने सीजफायर कर दिया और अब पाकिस्तान जैसे मुल्क हमें आंख दिखा रहे हैं। जो पाक आतंकवादियों के बदौलत जीता हो। जिसे खाने तक के पैसे नहीं और जो देश चीन के अनुकंपा पर जीत हो। वो पाकिस्तान कह रहा है अंतिम सांस तक लड़ेंगे। देश के लोगों की यह मांग है कि हमें पीओके और पाकिस्तान से आतंकियों का खात्मा हो।

नेताओं से लड़ने की उम्मीद नहीं

निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि नेताओं से लड़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती। ये सिर्फ चुनाव के लिए पैदा हुए हैं। ये कुर्सी पर ऐश- आराम की जिंदगी जीने के लिए पैदा हुए हैं। इस मुल्क के लिए पैदा नहीं हुए और ना ही यहां की जनता के लिए पैदा हुए हैं, इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए। उन्हें सियासत करना है। इन्हें कभी पुलवामा, तो कभी पहलगाम पर चुनाव जितना है। इन्हें हमेशा अवसर ढूंढना है। आज पूरा देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। जिसने अमेरिका को आंख दिखाकर भारत के सम्मान के लिए बांग्लादेश को आजाद कराया। पाकिस्तान के दो टुकड़े किए।

पॉलिटिकल सिस्टम और पॉलिटिशियन के माध्यम बने स्टैंडिंग कमेटी में घुसपैठ को लेकर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट आई थी। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। बॉर्डर से सारी सिक्योरिटी क्यों हटाई गई।

एक सप्ताह पहले तक भारी फोर्स था, उसे क्यों हटाया गया। पहलगाम हमले को लेकर भी इंटेलिजेंस ने 11 से ज्यादा रिपोर्ट् दे रखी थी और कहा था कि कुछ भी हो सकता है। इसके बाद भी कहीं सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। वहां आम जनता को जाने की इजाजत नहीं थी, फिर इसे किसने अनुमति दी।

किसने आतंकियों को पहुंचाया बारुद

घुसपैठ होती है, मगर बारूद पाकिस्तान से नहीं आ सकता। यहां पर कौन से लोग हैं, जो इन आतंकियों को बारूद पहुंचा रहे हैं। मुनासिर अहमद का नाम पुलवामा के साजिशकर्ताओं में भी शामिल था और अब 6 साल बाद पहलगाम में भी नाम आया, तो अब तक क्यों नहीं मरवाया गया। कितने आतंकवादी अब तक मारे गए।

निर्दलीय सांसद अमेरिकी राष्ट्रपति पर भी खूब बरसे है।

लोकसभा का सत्र बुलाने की मांग की

पप्पू यादव ने कहा कि मेरी मांग है कि तुरंत लोकसभा का सत्र बुलाया जाए, इसमें कौन-कौन इन्वॉल्व हैं, इसकी चर्चा हो। जब हम पीओके की बात कर रहे हैं, तो ऐसी कौन सी स्थिति आई कि हमें हमारे सैनिकों को रोकना पड़ा। जबकि हमारी सेना पूरी दुनिया से लड़ने की ताकत रखती है।

आज पूरी दुनिया की उम्मीद भारत से है कि आतंकवाद को खत्म करने की हिम्मत किसी को होगी, तो भारत को होगी। लेकिन हमने इस पर पानी फेर दिया। आतंकवाद पर सरकार को सबक सिखाना चाहिए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising