पप्पू यादव का होली मिलन और दावत-ए-इफ्तार: इंडियन आईडल फेम बिस्वा देब, डांसर बंटी-बबली की परफॉर्मेंस से झूमा पूर्णिया – Purnia News

3
पप्पू यादव का होली मिलन और दावत-ए-इफ्तार:  इंडियन आईडल फेम बिस्वा देब, डांसर बंटी-बबली की परफॉर्मेंस से झूमा पूर्णिया – Purnia News

पप्पू यादव का होली मिलन और दावत-ए-इफ्तार: इंडियन आईडल फेम बिस्वा देब, डांसर बंटी-बबली की परफॉर्मेंस से झूमा पूर्णिया – Purnia News

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की ओर से रविवार शाम शहर के कला भवन में होली मिलन समारोह और दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में होली के रंग बिखेरने इंडियन आईडल फेम बिस्वा देब, डांसर बंटी और बबली पहुंची।

.

सिंगर बिस्वा देब ने अपनी सुरीली आवाज और डांसर बंटी-बबली के धमाकेदार डांस परफोर्मेंस ने समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। होली के साथ दावत-ए-इफ्तार के जरिए सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्दता में बंधे रहने का संदेश दिया।

बिस्वा देब ने लैला मैं लैला, आज की रात मजा, सारा जमाना, लड़का आंख मारे, छैयां छैयां जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ होली के गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। गानों पर लोग खूब झूमे और होली के रंग में सराबोर हो गए। वहीं, डांसर बंटी और बबली ने अपने शानदार डांस मूव्स से पूर्णिया वासियों के लिए होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया।

समारोह में परफॉर्मेंस देतीं इंडियन आईडल फेम बिस्वा देब।

कुछ नेताओं ने हमेशा अपने फायदे के लिए देश में नफरत फैलाई

सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति नफरत की नहीं, बल्कि स्नेह, सम्मान और वात्सल्य की रही है। सनातन धर्म में सभी का सम्मान समाहित है।

कुछ नेताओं ने हमेशा अपने फायदे के लिए देश में नफरत फैलाने का काम किया है, लेकिन हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए आज हमने यह आयोजन किया है और आप लोगों से आग्रह है कि समाज की एकता और भाईचारे को किसी नेताओं के स्वार्थ का शिकार ना बनने दें।

निर्दलीय सांसद के समारोह के दौरान की एक तस्वीर।

एयरपोर्ट, सड़क और रेल सहित अन्य विकास होंगे

निर्दलीय सांसद ने कहा कि रमजान और होली सदियों से देश में मनाई जाती रही है, लेकिन नफरत को देश ने हराया है। आज हमने नफरत को दरकिनार कर सौहार्द के साथ होली मनाई है। यह संदेश है कि मोहब्बत जिंदाबाद और नफरत मुर्दाबाद। इंसानियत और मानवता ने घृणा की राजनीति को मात दी है। सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर लोगों से आग्रह किया कि वे समाज में एकता और भाईचारे को बनाए रखें और किसी भी प्रकार की नफरत की राजनीति से दूर रहें। उ

न्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल बिहार की भविष्य तय करेगा, इसलिए किसी के झांसे में भविष्य में नहीं आना है। आपकी ताकत से आज सदन से सड़क तक पूर्णिया के चर्चे हैं। आपने भरोसा जताया है, थोड़ा सब्र करिए एयरपोर्ट, सड़क और रेल से लेकर अन्य विकास कार्य भी पूर्णिया में नजर आएंगे। बस हम सब आपसी एकता को कायम रखें और विकसित पूर्णिया के लिए मिलकर आगे बढ़े।

सांसद के दावत-ए-इफ्तार में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

जनप्रतिनिधि हुए शामिल

इस खास मौके पर पूर्व मंत्री कसबा विधायक अफाक आलम, पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव समेत कई खास मेहमान शामिल रहे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News