पद संभालते ही एक्शन में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, 2025 के एजेंडे पर 3 अगस्त से करेंगे यह काम
ऐप पर पढ़ें
बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जात-पात और वर्गभेद से परे भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलायेंगे। बतौर अध्यक्ष वे इसका यथोचित ध्यान रखेंगे। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी रणनीति शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी दलों से बेहतर संवाद स्थापित कर गठबंधन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात बताई थी। दावा किया कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी।
पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे जो समर्पित कार्यकर्ता किसी भी कारण से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा में लायेंगे। उन्हें वाजिब सम्मान दिलायेंगे। पार्टी में उनकी सहभागिता तय करेंगे। हिन्दुस्तान से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने बतौर अध्यक्ष अपनी प्राथमिकता तथा कार्य योजनाएं साझा कीं। बताया कि 3 अगस्त से वे जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे। बिहार विस चुनाव 2025 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। राज्य में एनडीए को 2010 से भी बड़ी जीत दिलाने के लिए उनसे फीडबैक लेकर चुनावी प्रबंधन की रणनीति बनायेंगे। पार्टी संगठन को 2025 चुनाव के लिए बूथस्तर तक धारदार बनाने की आवश्यकता है। नये अध्यक्ष के रूप में हम इसपर काम करेंगे।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनते ही दिल्ली पहुंचे दिलीप जायसवाल, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी साथ
बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बतौर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जरूरी हुआ तो तंत्र भी विकसित करेंगे। डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा कोटे के मंत्री अपने विभाग की योजनाओं से जनता की सेवा कर रहे हैं, इसका अहसास भी लोगों को होना चाहिए। इसकी समीक्षा भी आवश्यक है। मंत्रियों को ‘डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ को दुरुस्त करना होगा। बतौर अध्यक्ष यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा और इसपर मंत्रियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
पार्टी ने न्याय किया, सम्राट चौधरी के अध्यक्ष पद से हटने से गदगद हैं बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी
पार्टी कार्यकर्ताओं का करायेंगे वृहत प्रशिक्षण
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की समग्र योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करायेंगे। इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक कैसे पहुंचे, योजनाओं की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग हम शीघ्र आरंभ करायेंगे।
विपक्ष के झूठ और फरेब को बेनकाब करेंगे
उन्होंने कहा कि बिहार का विपक्ष बीच-बीच में लोगों के बीच गलत अवधारणा बनाने और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। खासतौर से रोजगार, आरक्षण जैसे मुद्दों पर। बतौर अध्यक्ष विपक्ष को करारा जवाब देने की योजना पर काम करेंगे। हकीकत है कि हमारी सरकार ने 12 लाख नौकरी का लक्ष्य तय किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों नौकरियां दी गई हैं। नौकरी और रोजगार का करीब-करीब दोगुना लक्ष्य सरकार अलगे चुनाव के पहले हासिल कर लेगी। वहीं आरक्षण पर आए हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की जा चुकी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जात-पात और वर्गभेद से परे भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलायेंगे। बतौर अध्यक्ष वे इसका यथोचित ध्यान रखेंगे। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी रणनीति शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी दलों से बेहतर संवाद स्थापित कर गठबंधन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात बताई थी। दावा किया कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी।
पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे जो समर्पित कार्यकर्ता किसी भी कारण से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा में लायेंगे। उन्हें वाजिब सम्मान दिलायेंगे। पार्टी में उनकी सहभागिता तय करेंगे। हिन्दुस्तान से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने बतौर अध्यक्ष अपनी प्राथमिकता तथा कार्य योजनाएं साझा कीं। बताया कि 3 अगस्त से वे जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे। बिहार विस चुनाव 2025 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। राज्य में एनडीए को 2010 से भी बड़ी जीत दिलाने के लिए उनसे फीडबैक लेकर चुनावी प्रबंधन की रणनीति बनायेंगे। पार्टी संगठन को 2025 चुनाव के लिए बूथस्तर तक धारदार बनाने की आवश्यकता है। नये अध्यक्ष के रूप में हम इसपर काम करेंगे।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनते ही दिल्ली पहुंचे दिलीप जायसवाल, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी साथ
बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बतौर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जरूरी हुआ तो तंत्र भी विकसित करेंगे। डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा कोटे के मंत्री अपने विभाग की योजनाओं से जनता की सेवा कर रहे हैं, इसका अहसास भी लोगों को होना चाहिए। इसकी समीक्षा भी आवश्यक है। मंत्रियों को ‘डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ को दुरुस्त करना होगा। बतौर अध्यक्ष यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा और इसपर मंत्रियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
पार्टी ने न्याय किया, सम्राट चौधरी के अध्यक्ष पद से हटने से गदगद हैं बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी
पार्टी कार्यकर्ताओं का करायेंगे वृहत प्रशिक्षण
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की समग्र योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करायेंगे। इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक कैसे पहुंचे, योजनाओं की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग हम शीघ्र आरंभ करायेंगे।
विपक्ष के झूठ और फरेब को बेनकाब करेंगे
उन्होंने कहा कि बिहार का विपक्ष बीच-बीच में लोगों के बीच गलत अवधारणा बनाने और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। खासतौर से रोजगार, आरक्षण जैसे मुद्दों पर। बतौर अध्यक्ष विपक्ष को करारा जवाब देने की योजना पर काम करेंगे। हकीकत है कि हमारी सरकार ने 12 लाख नौकरी का लक्ष्य तय किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों नौकरियां दी गई हैं। नौकरी और रोजगार का करीब-करीब दोगुना लक्ष्य सरकार अलगे चुनाव के पहले हासिल कर लेगी। वहीं आरक्षण पर आए हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की जा चुकी है।