पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की: पति को टाइफाइड हुआ तो गला घोंटकर मार डाला, बीमारी से मौत बताने की प्लानिंग थी – Sasaram News

2
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की:  पति को टाइफाइड हुआ तो गला घोंटकर मार डाला, बीमारी से मौत बताने की प्लानिंग थी – Sasaram News
Advertising
Advertising

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की: पति को टाइफाइड हुआ तो गला घोंटकर मार डाला, बीमारी से मौत बताने की प्लानिंग थी – Sasaram News

रोहतास में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। ​​

Advertising

.

मामला रोहतास के डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले का है। मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। वारदात के पीछे पत्नी का अवैध संबंध था, जिसका पति विरोध करता था।

Advertising

दरअसल, मो. अशरफ की पत्नी रेशमा खातून का मोहम्मद इश्तेखार हसन के साथ पिछले 8 साल से अफेयर चल रहा था। इस अवैध रिश्ते के बारे में जब पति को जानकारी हुई हो तो उसने यह बात अपने परिवार में बताई।

साथ ही पत्नी को फटकार लगाई। जिससे नाराज होकर पत्नी ने एक हफ्ते पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर की पूरी प्लानिंग की और मौके की तलाश में जुट गए।

अशरफ की तबीयत खराब हुई तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर गला घोंट कर मार डाला। उनकी प्लानिंग इसे बीमारी से हुई मौत बताने की थी।

Advertising

पुलिस की गिरफ्त में महिला का प्रेमी और उसका दोस्त।

कोलकाता में रहता था प्रेमी

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि, ‘महिला का प्रेमी कोलकाता में रह रहा था। कोलकाता जाने के बाद भी वो महिला के संपर्क में था। दोनों की बातें होती थीं।

Advertising

बेटे के शोर मचाने पर पकड़े गए आरोपी

SP ने बताया,- रेशमा खातून अपने पति को मारना चाहती थी। इस बीच मोहम्मद अशरफ को टाइफाइड हुआ। जिसका फायदा उसकी पत्नी ने उठाना चाहा। प्लानिंग के तहत मोहम्मद इश्तेखार हसन अपने एक दोस्त जमशेद को लेकर 22 जून की रात में डेहरी आया और स्टेशन पर रुक कर रेशमा के फोन का इंतजार करने लगा।

22 जून की रात रेशमा ने सभी को खाना खिलाकर जल्दी सुला दिया। रात करीब 1 बजे महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को घर पर बुला लिया। तीनों ने मिलकर घर के कमरे में सो रहे अशरफ की गला दबाकर हत्या की। अशरफ के चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रहे बेटों की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया, जिससे लोग जुट गए।

बार-बार दरवाजा पीटने पर महिला ने खोला तो पाया गया कि अशरफ की मौत हो चुकी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी बालकनी में पीछे तो लोगों को देख भागने लगे, एक छत से कूद पड़ा। आखिरकार लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी , प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया ।

QuoteImage

——————————–

इसे भी पढ़िए….

पति, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड का मर्डर किया:प्रेमिका ने मिलने बुलाया, फिर मार डाला; बोली- अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा था

पटना में महिला ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या करवा दी। घटना 19 जून को परसा थाने के एतवारपुर में हुई थी। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक सूरज (प्रेमी) के साथ महिला का अवैध संबंध था। सूरज (प्रेमी) से महिला की पहचान पूर्व प्रेमी विजय के जरिए हुई थी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising