पत्नी को मोबाइल पर बात करता देख हैवान बना पति, जंगल ले जाकर आंख फोड़ी और नाक काटी

38
पत्नी को मोबाइल पर बात करता देख हैवान बना पति, जंगल ले जाकर आंख फोड़ी और नाक काटी

पत्नी को मोबाइल पर बात करता देख हैवान बना पति, जंगल ले जाकर आंख फोड़ी और नाक काटी


दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh Crime News) से दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक महिला के पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी है। पत्नी को मोबाइल पर बात करते हुए देख पत्नी आगबबूला हो गया। इसके बाद पत्नी की आंख में चाकू घोंप दिया। यह पूरा मामला जिले के हिंडोरिया थाना स्थित बांदकपुर चौकी का है। करैया हजारी गांव में रहने वाली कविता के पति प्राण ने जंगल में ले जाकर मारपीट की है। उसके बाद उसने अपनी पत्नी की चाकू से नाक काट दी। इतने से पति का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की बाई आंख में भी चाकू मार दिया।

घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की है, जहां घाट पिपरिया के जंगल में पति ने अपनी पत्नी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। महिला ने कहा कि पति ने सागर जाने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। रोड पर चलते-चलते उसने अचानक घाट पिपरिया के पास जंगल के अंदर गाड़ी मोड़ दी। इसके बाद घने जंगल में लेकर जाकर पिटाई शुरू कर दी।

महिला अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे रोड की तरफ भागी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उसे पति की दरिंदगी से बचाया है। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 108 की मदद से महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

दरअसल, जब महिला का पति जंगल में बेतहाशा मारपीट कर रहा था, तब अपनी जान बचाकर महिला रोड तरफ आ गई। इसके बावजूद पति ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा। राहगीरों ने कविता को पति से बचाया। उसके बाद पुलिस और 108 को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने तक महिला रोड पर ही बदहवास पड़ी रही। जिससे उसका बहुत खून बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कविता के प्रति प्राण को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी शिव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के बयान लिए जा रहे हैं। इसके अलावा आरोपी पति को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस पूरी जांच कर रही है। पुलिस की तत्परता से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

चुपके से चला रही थी मोबाइल

अस्पताल में इलाज के दौरान कविता ने बताया कि पहले भी पति ने फोन पर बात करने को लेकर मारपीट की थी। पुराना मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया था। उसे अपने माता-पिता से बात करने के लिए फोन की आवश्यकता थी। इसलिए उसने चुपके एक मोबाइल खरीद लिया था, जिससे वह अपने माता-पिता से बात करती थी। महिला ने बताया कि उसका पति यह समझता था कि वह किसी दूसरे मर्द से बात कर रही है।
इसे भी पढ़ें
Betul: आरी से काटा पत्नी का गला, धड़ पुलिया के नीचे फेंका और सिर को जला दिया, बेटे ने भी दिया साथ

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News