पत्नी को मोबाइल पर बात करता देख हैवान बना पति, जंगल ले जाकर आंख फोड़ी और नाक काटी
घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की है, जहां घाट पिपरिया के जंगल में पति ने अपनी पत्नी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। महिला ने कहा कि पति ने सागर जाने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। रोड पर चलते-चलते उसने अचानक घाट पिपरिया के पास जंगल के अंदर गाड़ी मोड़ दी। इसके बाद घने जंगल में लेकर जाकर पिटाई शुरू कर दी।
महिला अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे रोड की तरफ भागी। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उसे पति की दरिंदगी से बचाया है। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 108 की मदद से महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल, जब महिला का पति जंगल में बेतहाशा मारपीट कर रहा था, तब अपनी जान बचाकर महिला रोड तरफ आ गई। इसके बावजूद पति ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा। राहगीरों ने कविता को पति से बचाया। उसके बाद पुलिस और 108 को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने तक महिला रोड पर ही बदहवास पड़ी रही। जिससे उसका बहुत खून बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कविता के प्रति प्राण को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी शिव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के बयान लिए जा रहे हैं। इसके अलावा आरोपी पति को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस पूरी जांच कर रही है। पुलिस की तत्परता से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
चुपके से चला रही थी मोबाइल
अस्पताल में इलाज के दौरान कविता ने बताया कि पहले भी पति ने फोन पर बात करने को लेकर मारपीट की थी। पुराना मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया था। उसे अपने माता-पिता से बात करने के लिए फोन की आवश्यकता थी। इसलिए उसने चुपके एक मोबाइल खरीद लिया था, जिससे वह अपने माता-पिता से बात करती थी। महिला ने बताया कि उसका पति यह समझता था कि वह किसी दूसरे मर्द से बात कर रही है।
इसे भी पढ़ें