पत्नी का मेकअप देख भड़का पति, फिर जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे दंग | Husband Enraged Wife Makeup Won Believe What Happens Next | News 4 Social

8
पत्नी का मेकअप देख भड़का पति, फिर जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे दंग | Husband Enraged Wife Makeup Won Believe What Happens Next | News 4 Social


पत्नी का मेकअप देख भड़का पति, फिर जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे दंग | Husband Enraged Wife Makeup Won Believe What Happens Next | News 4 Social

ये है पूरा मामला लक्ष्मणपुरी पुरानी बाजार निवासी ज्योति (35) गुरुवार की शाम को अपने चचेरे देवर की शादी के बाद आयोजित पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही थी। इसी दौरान पति संतोष तोमर नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर ज्योति ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा ली।

परिवार का दुख परिवार ने बताया कि ज्योति के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस की जांच पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।