पति नहीं प्रेमी ने किया था बीनू शर्मा की हत्या: पांच साल से थे संबंध, चाकू से गला रेता, छत के ऊपर से फेंका, एसएमएस से पकड़ा गया आरोपी – Kanpur News

14
पति नहीं प्रेमी ने किया था बीनू शर्मा की हत्या:  पांच साल से थे संबंध, चाकू से गला रेता, छत के ऊपर से फेंका, एसएमएस से पकड़ा गया आरोपी – Kanpur News
Advertising
Advertising

पति नहीं प्रेमी ने किया था बीनू शर्मा की हत्या: पांच साल से थे संबंध, चाकू से गला रेता, छत के ऊपर से फेंका, एसएमएस से पकड़ा गया आरोपी – Kanpur News

कानपुर चौबेपुर के ब्रह्मानगर मोहल्ले में रहने वाली बीनू शर्मा की हत्या उसके पति संजय शर्मा ने नहीं बल्कि प्रेमी रौतेपुर गांव निवासी अनुज दुबे ने की थी। चौबेपुर पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया है। आरोपी अनुज दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी

Advertising

.

रविवार रात में बीनू शर्मा की हत्या कर शव को खंडहर से दस फिट नीचे फेंक दिया गया था। इस मामले में बीनू की मां लक्ष्मी ने दामाद संजय शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मगर कई मरतबा पूछताछ के बाद भी उसने गुनाह नहीं कबूला। बल्कि पूछताछ में संजय ने पुलिस से कहा कि साहब मैं ही क्यों अनुज भी तो मार सकता है। अनुज दुबे नया नाम सामने आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने गिरफ्तारी की लिखापढ़ी पर रोक लगा दी और फिर से टीम को नए सिरे से जांच पर लगाया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास अनुज दुबे और बीनू को लेकर फिर से पूछताछ शुरू की। जिसमें पता चला कि दोनों के संबंध थे।

Advertising

अब जानिए अनुज दुबे ने कैसे बीनू को उतारा मौत के घाट

बीनू और अनुज दुबे के बीच संबंध होने के बाद बीनू की दो और लोगों से बात होने लगी थी। इन दोनों ने एक बार बीनू और अपने बीच की चैट इंस्टाग्राम पर भी डाल थी। साथ ही बीनू के साथ अपनी डीपी भी लगा ली थी। वहीं बीनू ने भी एक अन्य युवक के साथ डीपी लगा ली थी जो अनुज दुबे ने देख लिया था। जिसके बाद बीनू को लेकर उसका गुस्सा भड़का हुआ था। एसीपी बिल्हौर के मुताबिक आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि रविवार को उसने बीनू को मिलने के लिए कहा। उसने भी नौ बजे उसे बुला लिया क्योंकि पति संजय साढ़े आठ बजे काम पर चला जाता था।

अनुज ने पूछताछ में बताया कि रात में वो मिलने पहुंचा और बीनू को छत पर ले गया। वहां पर दोनों के बीच दूसरे युवकों से बातचीत और संबंधों को लेकर बीनू से अनुज ने जानकारी मांगी। उस दौरान अनुज ने बीनू से कहा भी कि मैने तुम्हें अपनी पत्नी की तरह रखा। तुमपर पैसा खर्च किया उसके बाद मुझे इस तरह से धोखा क्यों दिया। इसपर बीनू ने भी उससे उल्टा सीधा कहा। दोनों के बीच बातचीत में गर्मा गरमी बढ़ गई। पुलिस के मुताबिक अनुज एक छोटा चाकू अपने साथ रखता था। उसने वहीं चाकू निकला और बीनू के गले पर वार कर दिया। इसके बाद उसका सिर दीवार से टकरा दिया। ईंट उठाकर सिर पर वार किया और जब वो मर गई तो उसे उठाकर खंडहर में नीचे फेंक दिया।

Advertising

एक एसएमएस से पकड़ा गया आरोपी अनुज दुबे

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अनुज दुबे बीनू का मोबाइल फोन अपने साथ ले गया था। रौतेपुर गांव जो कि घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर है। गांव के बाहर उसने बीनू का मोबाइल फोन बंद किया और साथ ही अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। एसीपी अमरनाथ के मुताबिक इधर पुलिस ने बीनू और उसके पति संजय शर्मा की कॉल डीटेल रिपोर्ट मंगाई। जिसमें बीनू की कॉल डीटेल रिपोर्ट मिल गई मगर संजय की नहीं मिल सकी। पुलिस टीम ने उसकी सीडीआर की स्टडी की।

11ः53 पर बंद हुआ मोबाइल 11ः50 पर आया था एसएमएस

Advertising

एसीपी अमरनाथ के मुताबिक रविवार रात 11ः50 बजे बीनू के मोबाइल फोन पर एक एडवरटाइजमेंट का मैसेज आया। तब फोन की लोकेशन रौतेपुर के पास ही थी। फिर 11ः53 बजे फोन बंद हो गया और वो रौतेपुर गांव के बाहर ही की लोकेशन थी। एसीपी के मुताबिक इससे यह तय हो गया कि जब शव यहां था तो मोबाइल ले जाने वाले ने ही हत्या की होगी। तुरंत टीम को सक्रिय कर रौतेपुर भेजा गया और वहां पर अनुज दुबे को सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसी के पास से चाकू, बीनू का मोबाइल फोन बरामद हुआ।

नहर में फेंके थे खून से सने कपड़े भी बरामद

अनुज दुबे ने जब हत्या की तो बीनू का खून उसके कपड़ों में लग गया था। वो अपने घर गया वहां कपड़े बदले। कपड़े बदलने के बाद उसने खून से सने कपड़े पास में एक नहर में फेंक दिए। एसीपी अमरनाथ के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस ने नहर से वो कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

अब जानिए कैसे हुई थी बीनू और अनुज दुबे की मुलाकात

बीनू अपने परिवार के साथ ब्रह्मानगर में जिस मकान में किराए पर रहती थी। उसी के नीचे वाले हिस्से में सौरभ शुक्ला किराए पर रहता है। सौरभ शुक्ला और आरोपी अनुज दुबे एक ही गांव के हैं और मित्र है। अनुज का उसके यहां आना जाना था। पांच साल पहले बीनू और अनुज की मुलाकात सौरभ के यहां ही हुई थी। फिर एक दो मुलाकातों के बाद दोनों ने मोबाइल नम्बर एक्सचेंज कर लिए। बात होने लगी और साढ़े चार साल से दोनों के बीच संबंध हो गए।

पुलिस से बोला बीनू को पत्नी मानता था इसलिए शादी नहीं की

पुलिस ने जब अनुज दुबे से थोड़ा सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस से कहा कि मैं बीनू को अपनी पत्नी मानता था। मैने इसलिए शादी नहीं की। उसने बताया कि हर सोमवार मैं उसे गंगा नहलाने ले जाता था। जितना उसके पति ने उसका ख्याल नहीं रखा उससे कहीं गुना ज्यादा मैं उसे मानता था। मगर उसने मुझे धोखा दिया। मैं उसे मारना नहीं चाहता था मगर गुस्से में मैने क्या कर दिया इसे मैं खुद समझ नहीं पाया।

मुझे मुखाग्नि देने दीजिए बहुत अहसान होगा

अनुज ने पुलिस पूछताछ के बाद भरे हुए स्वर में कहा कि मुझे बीनू को मुखाग्नि देने दीजिए बहुत एहसान होगा आप लोगों का। मैं उससे टूटकर प्रेम करता था। मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ कर जाऊंगा।

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने बताया कि अनुज दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस खुलासे से यह भी पुष्ट हो गया है कि पति संजय ने बीनू की हत्या नहीं की थी। जो खून उसके कपड़े और हाथ में मिला था वो इसलिए था क्योंकि उसने बीनू के शव को छू लिया था। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising