पति को चिढ़ाने के लिए पूनम ढिल्लों ने किया था अफेयर, तलाक के बाद इसलिए दोबारा नहीं की शादी

23
पति को चिढ़ाने के लिए पूनम ढिल्लों ने किया था अफेयर, तलाक के बाद इसलिए दोबारा नहीं की शादी

पति को चिढ़ाने के लिए पूनम ढिल्लों ने किया था अफेयर, तलाक के बाद इसलिए दोबारा नहीं की शादी

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में खूब तहलका मचा रखा था। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने पहली फिल्म की थी। तब वह स्कूल में पढ़ती थीं। और इससे पहले पूनम ढिल्लों 1978 में मिस यंग इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी थीं। डायरेक्टर यश चोपड़ा ने पूनम ढिल्लों को पहली बार फिल्म ‘त्रिशूल’ में देखा था। वहीं से यश चोपड़ा को पूनम ढिल्लों में अपनी अगली फिल्म की हीरोइन दिख गईं। उन्होंने पूनम को फिल्म ‘नूरी’ में लीड रोल दिया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने पूनम ढिल्लों को रातोंरात स्टार बना दिया। जिस तरह पूनम ढिल्लों फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा रही थीं, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी में भी तहलका मचा हुआ था। एक तरह से उनकी निजी जिंदगी भी काफी फिल्मी रही है।

18 अप्रैल को Poonam Dhillon के 61वें बर्थडे पर एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के उस वाकये के बारे में जानिए, जब एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर ने सब खराब कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम ढिल्लों ने पति अशोक ठकारिया को रास्ते पर लाने के लिए एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर किया था। लेकिन क्या पता था कि उसी से सब उजड़ जाएगा। बाद में दोनों का तलाक हो गया और पूनम ढिल्लों ने कभी शादी नहीं की। आखिर ऐसी क्या वजह थी जो पूनम ढिल्लों ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की? इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताई थी।

Navbharat Times -Poonam Dhillon Daughter Paloma Bollywood Debut: पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा करने जा रही हैं डेब्यू, सनी देओल के बेटे राजवीर संग होगी पहली फिल्म

पूनम ढिल्लों-अशोक ठकारिया की पहली मुलाकात

पूनम ढिल्लों ने अशोक ठकारिया से 1988 में पहली मुलाकात हुई थी। वो कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। उसी वक्त पूनम ढिल्लों का डायरेक्टर राज सिप्पी से ब्रेकअप हुआ था। पूनम ढिल्लों ब्रेकअप के दर्द से उबर भी नहीं पाई थीं कि पिता भी चल बसे। फिर तो जैसे पूनम ढिल्लों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उसी दुख में अशोक ठकारिया, पूनम ढिल्लों का सहारा बने। बीतते वक्त के साथ पूनम ढिल्लों और अशोक ठकारिया एक-दूसरे के करीब आ गए और फिर शादी कर ली।

poonam dhillon

एक बेटे और एक बेटी को दिया जन्म

अशोक ठकारिया और पूनम ढिल्लों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा था। पूनम काफी खुश थीं। जहां अशोक ठकारिया फिल्मों में बिजी हो गए, वहीं पूनम एक्टिंग छोड़कर शादीशुदा जिंदगी में रम गईं। कुछ समय बाद पूनम ढिल्लों ने बेटे को जन्म दिया। बेटा बड़ा हुआ, लेकिन पूनम काम पर नहीं लौटीं। घरवालों ने पूनम ढिल्लों को सलाह दी कि वह अपनेआप को किसी न किसी काम में बिजी रखें। लेकिन पूनम ढिल्लों ने किसी की नहीं सुनी। फिर ऐसा भी वक्त आया जब वह दूसरे बच्चे की मां बनीं। इस तरह अशोक ठकारिया और पूनम ढिल्लों एक बेटे अनमोल और बेटी पलोमा के पैरेंट्स बन गए।

Navbharat Times -चिरंजीवी की पार्टी में छाईं पूनम ढिल्लों, तस्वीरों में देखिए उनका ग्लैमरस अंदाज

poonam dhillon husband

पति अशोक ठकारिया और बच्चे के साथ पूनम ढिल्लों, फोटो: YouTube & social media

शादीशुदा जिंदगी में कलह, छोड़ दिया पति का घर

लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही पूनम ढिल्लों और अशोक ठकारिया के बीच कलह मचनी शुरू हो गई। पूनम को लगने लगा था कि अब उनकी शादीशुदा जिंदगी में पैशन और रोमांस नहीं बचा है। पति के पास भी उनके लिए वक्त नहीं होता है। ‘मसाला डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, पूनम ढिल्लों को इस बात की शिकायत थी कि उनके पति के पास रविवार का दिन भी नहीं होता, जब वो साथ में वक्त बिता सकें। पूनम ढिल्लों घर में बोर होती रहतीं और उधर अशोक ठकारिया अपने प्रोडक्शन के काम में बिजी हो गए। पूनम ढिल्लों ने मन बना लिया था कि उन्हें तलाक लेना है। अक्टूबर 1997 में पूनम ढिल्लों दोनों बच्चों को लेकर पति का घर छोड़कर मां के घर आ गईं। पूनम ने तलाक के लिए वकीलों से मिलना शुरू कर दिया।

poonam dhillon photo

पति का चला चक्कर तो पूनम ने भी किया अफेयर

इसी बीच अशोक ठकारिया किसी और को डेट करने लगे। पत्नी पूनम के होते हुए भी उनका एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर शुरू हो गया, जिसने आग में घी डालने का काम किया। लेकिन पति को रास्ते पर लाने के चक्कर में पूनम ढिल्लों ने गलत कदम उठा लिया। वह किकू नाम के हॉन्ग कॉन्ग के एक बिजनेसमैन के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर कर लिया। इसने उनकी शादीशुदा जिंदगी को हमेशा के लिए तबाह कर दिया।

poonam actress

कैसे हुआ था पूनम ढिल्लों का दर्द भरा अलगाव

पूनम ढिल्लों ने इसलिए दोबारा नहीं की शादी

आज पूनम ढिल्लों सिंगल मदर हैं। जब उनसे एक बार ‘पिंकविला’ से बातचीत में दोबारा शादी को लेकर सवाल किया गया था, तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘दोबारा शादी तो बिल्कुल भी नहीं। और न ही मैंने इस बारे में सोचा। बस हुई ही नहीं। मुझे कोई ऐसा मिला ही नहीं, जिसे मैं मेरे दोनों बच्चों से ज्यादा तवज्जो देती। मेरा फोकस मेरे बच्चों पर रहा। पैरेंटिग या अन्य चीजों के मामले में जब तक कोई इंसान मेरे घर में कोई खास वैल्यू लेकर नहीं आएगा, तबतक मैं भटकने या डिस्ट्रैक्ट होने की कोई वजह नहीं देखती। ऐसे लोगों से मिली जो मुझे बहुत अच्छे लगे। लेकिन वो या तो टिक नहीं पाए या उनमें एक लाइफ पार्टनर की क्वालिटी नहीं थी।