पति की बेरहमी: बल्ले से पत्नी की बर्बर हत्या, और मासूम बेटी का दबाया गला | Husband murdered wife and innocent child | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 09, 2024 05:58:49 am
डकैती का षड्यंत्र रच प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति ने की पत्नी व मासूम बेटी की हत्या। घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने पूरे मामले का किया पटाक्षेप, पत्नी पर बल्ले से किये ताबड़तोड़ प्रहार, मासूम बेटी का दबाया गला। पत्नी व बेटी की हत्या के बाद बिखेर दिया घर का पूरा सामान, जिससे लूट के बाद हत्या की लगे वारदात।
मनीषा की फाइल फोटो।
यूपी के ललितपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला चांदमारी में सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब महिला व उसकी 1 साल की बेटी की घर में डकैती के बाद हत्या करने की खबर लोगों को लगी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना में महिला का पति घायल मिला। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड मृतका का पति निकला।
झांसीPublished: Jan 09, 2024 05:58:49 am
डकैती का षड्यंत्र रच प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति ने की पत्नी व मासूम बेटी की हत्या। घटना के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने पूरे मामले का किया पटाक्षेप, पत्नी पर बल्ले से किये ताबड़तोड़ प्रहार, मासूम बेटी का दबाया गला। पत्नी व बेटी की हत्या के बाद बिखेर दिया घर का पूरा सामान, जिससे लूट के बाद हत्या की लगे वारदात।
मनीषा की फाइल फोटो।
यूपी के ललितपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला चांदमारी में सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब महिला व उसकी 1 साल की बेटी की घर में डकैती के बाद हत्या करने की खबर लोगों को लगी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना में महिला का पति घायल मिला। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड मृतका का पति निकला।