पठानकोट में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार: जम्मू पुलिस की सूचना पर कार्रवाई, पूजा एक्सप्रेस से आ रहा था, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा – Pathankot News

6
पठानकोट में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार:  जम्मू पुलिस की सूचना पर कार्रवाई, पूजा एक्सप्रेस से आ रहा था, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा – Pathankot News
Advertising
Advertising

पठानकोट में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार: जम्मू पुलिस की सूचना पर कार्रवाई, पूजा एक्सप्रेस से आ रहा था, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा – Pathankot News

पठानकोट रेलवे स्टेशन से पकड़े संदिग्ध को कस्टडी में लेने के बाद जीआरपी कठुआ को सौंप दिया गया है।

Advertising

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध जम्मू से पूजा एक्सप्रेस से पठानकोट आ रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट पर पठानकोट रेलवे पुलिस ने संदिग्ध को उतरते ही पकड़ लिया।

.

Advertising

पठानकोट रेलवे पुलिस के अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर रेलवे पुलिस से सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई थी। ट्रेन से उतरते ही संदिग्ध को हिरासत में लेकर कठुआ जीआरपी के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ चल रही है।

संदिग्ध को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

कठुआ रेलवे पुलिस कर रही संदिग्ध से पूछताछ जम्मू-कश्मीर रेलवे पुलिस को संदिग्ध की गतिविधियों पर पहले से शक था। संदिग्ध की पहचान और उसके इरादों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पठानकोट हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं से जुड़ा शहर है।

Advertising

यह क्षेत्र पहले भी आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब सीमा पर हाल में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं। इस घटना के बाद पठानकोट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बठिंडा से भी पकड़ा जा चुका है जासूस बता दें कि मंगलवार को ही बठिंडा में पुलिस ने आर्मी कैंट में काम करने वाले एक जासूस को गिरफ्तार किया था। शख्स का नाम रकीब है और वह उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है। रकीब आर्मी कैंट में दर्जी का काम करता था।

बठिंडा आर्मी कैंट के अधिकारियों को रकीब की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रकीब को अरेस्ट कर लिया। बठिंडा कैंट थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने रकीब का फोन जब्त कर फोरेंसिक लैब भेज दिया। पुलिस को उम्मीद है कि उसके फोन से कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

Advertising

दो साल से बठिंडा कैंट में रह रहा था SP सिटी नरिंदर सिंह ने कहा कि रकीब दो साल से बठिंडा कैंट में दर्जी का काम कर रहा था। वह कैंट में ही अपनी दुकान पर रहता और वहीं सोता था। हमें आर्मी कैंट से शिकायत मिली थी कि उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। हमने तुरंत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बठिंडा में एक महीने के भीतर दूसरा मामला बठिंडा कैंट में महीनेभर के अंदर जासूसी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पुलिस ने एक मोची को गिरफ्तार किया था, जो कैंट में मोची का काम करता था और उस पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप था।

पुलिस और आर्मी कैंट की सतर्कता से एक और संदिग्ध जासूस को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising