पटरी दुकानदारों के लिए खुशखबरी: हेरिटेज बाजार किए जाएंगे समायोजित, जानिए लाभ | Good news for street vendors Heritage markets adjusted benefits | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 20, 2023 04:25:52 pm
झांसी में हाल ही में हुए नगर निगम के हंगामे के बाद, मानिक चौक व्यापार मंडल ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जहां बड़ा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश बिरथरे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। हेरिटेज बाजार को बनाया जाएगा, और इसमें पटरी दुकानदारों के लिए विशेष स्थान रखा जाएगा।
पटरी दुकानदारों के लिए खुशखबरी: हेरिटेज बाजार किए जाएंगे समायोजित – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी नगर निगम में हुए हंगामे के बाद मानिक चौक व्यापार मण्डल एवं पटरी दुकानदारों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें बड़ा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश बिरथरे ने कहा कि जब तक हेरिटेज बाजार बनकर तैयार नहीं हो जाता पटरी दुकानदार पुरानी जगह पर व्यापार कर सकते हैं। मुस्लिम धर्मगुरु मोहम्मद हासिम ने कहा कि व्यापार मण्डल एवं पार्षद पटरी व्यापारियों के लिए शबाब का काम कर रहे हैं। मानिक चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अतुल जैन ने कहा कि पटरी दुकानदारों को हेरिटेज बाजार में समायोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद सब्बरवाल, उमेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पार्षद संजीव गुप्ता, मुकेश सोनी सहित बड़ा बाजार एवं मानिक चौक के पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।
झांसीPublished: Dec 20, 2023 04:25:52 pm
झांसी में हाल ही में हुए नगर निगम के हंगामे के बाद, मानिक चौक व्यापार मंडल ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जहां बड़ा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश बिरथरे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। हेरिटेज बाजार को बनाया जाएगा, और इसमें पटरी दुकानदारों के लिए विशेष स्थान रखा जाएगा।
पटरी दुकानदारों के लिए खुशखबरी: हेरिटेज बाजार किए जाएंगे समायोजित – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी नगर निगम में हुए हंगामे के बाद मानिक चौक व्यापार मण्डल एवं पटरी दुकानदारों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें बड़ा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश बिरथरे ने कहा कि जब तक हेरिटेज बाजार बनकर तैयार नहीं हो जाता पटरी दुकानदार पुरानी जगह पर व्यापार कर सकते हैं। मुस्लिम धर्मगुरु मोहम्मद हासिम ने कहा कि व्यापार मण्डल एवं पार्षद पटरी व्यापारियों के लिए शबाब का काम कर रहे हैं। मानिक चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अतुल जैन ने कहा कि पटरी दुकानदारों को हेरिटेज बाजार में समायोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद सब्बरवाल, उमेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पार्षद संजीव गुप्ता, मुकेश सोनी सहित बड़ा बाजार एवं मानिक चौक के पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।