पटना से मात्र 4 घंटे में रांची, बिहार में अप्रैल से शुरू हो रही तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल और रूट
रांची, गया और पटना के यात्रियों को सुविधा
बिहार की राजधानी पटना को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को हाई स्पीड से ये ट्रेन जोड़ देगी। वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से हावड़ा रूट पर भी चलेगी। यात्रियों को अब पटना और रांची की दूसरी कम लगेगी। ये दूरी पहले जन शताब्दी एक्सप्रेस से आठ घंटे कुछ मिनट में तय होती थी। अब ये घटकर चार घंटे रह जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस से रांची-पटना और पटना हावड़ा के साथ गया और हावड़ा की दूरी कम हो जाएगी। ट्रेन के शुरू हो जाने से पटना, रांची और वाराणसी के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। इससे गया और आसपास के लोगों को पश्चिम बंगाल जाने में सुविधा होगी। रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों वंदे भारत ट्रेन अप्रैल महीने में अपने रूट पर दौड़ने लगेंगी।
रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव
केंद्रीय बजट में इस बार कई रेल लाइनों को बिछाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। जिनमें गया-बोधगया और चतरा शामिल है। इसके अलावा गया से नातेसर और गया से डाल्टनगंज वाया रफीगंज रूट शामिल है। अन्य रूट में राजगीर से हिसुआ और तिलतिया के अलावा नातेसर से इस्लामपुर शामिल है। बिहटा से औरंगाबाद वाया अनुग्रहनारायण रोड को भी विस्तारीकरण में शामिल किया गया है। साथ ही सीमांचल के अररिया से गलगलिया में रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस कड़ी में फतुहा से इस्लामपुर और बिहारशरीफ से शेखपुरा के अलावा कोडरमा से तिलैया शामिल है। उसके अलावा हाजीपुर से सुगौली वाया वैशाली में भी रेल लाइन बिछाया जाएगा। साथ ही अररिया से सुपौल और छपरा के अलावा मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों के बीच नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी।
गेज परिवर्तन का होगा काम
बजट में इस बार बिहार के कई इलाकों में रेलवे के विस्तारीकरण का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें जयनगर,दरभंगा,नरकटियागंज और सकरी, लौकहा बाजार में रेल लाइन गेज परिवर्तन भी किया जाएगा। उसमें निर्मली से सहरसा से फारबिसगंज और मानसी, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया रेल लाइन का गेज परिवर्तन भी शामिल है। इसके लिए 238 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया है।