पटना सहित सूबे के कई शहरों में आज छाया रहेगा कोहरा

4
पटना सहित सूबे के कई शहरों में आज छाया रहेगा कोहरा

पटना सहित सूबे के कई शहरों में आज छाया रहेगा कोहरा


पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर के कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर बिहार के अधिकतर शहरों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। वहीं शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है। जिस कारण सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है। लेकिन दिन में आसमान साफ रहने के कारण धूप निकलने के भी आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना सहित 31 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, सारण और बक्सर में 4 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा अन्य शहरों में 4 मिली मीटर से कम बारिश हुई। लेकिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण प्रदेश के 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और पटना, वैशाली, जीरादेई के तापमान में गिरावट आई। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के 31 शहरों में बारिश होने के कारण पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और किशनगंज, बक्सर, बाल्मीकिनगर के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

पटना में गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश

पटना में बुधवार रात से ही बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई थी। जो गुरुवार की सुबह तक होती रही। मौसम विभाग के अनुसार पटना में 2 मिलीमीटर बारिश हुई। जिसके कारण शहर के गलियों की सड़कें कीचड़मय हो गई। जिस पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पटना के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कहां कितनी मिलीमीटर हुई बारिश

सिवान में 0.5, मुजफ्फरपुर में 0.7, दरभंगा में 1.3, सुपौल में 0.8, अररिया में 0.2, सारण में 4.4, वैशाली में 6.2, समस्तीपुर में 2.6, मधेपुरा में 0.5, सहरसा में 1.7, पूर्णिया में 0.6, बक्सर में 4, भोजपुर में 2.3, पटना 2, बेगूसराय में 1, खगड़िया में 2.1, कटिहार में 2.6, अरवल में 0.4, जहानाबाद में 3, नालंदा में 1.4, शेखपुरा में 2.1, लखीसराय में 2.4, मुंगेर में 4.8, भागलपुर में 5.3, कैमूर में 3.2, रोहतास में 1.7, औरंगाबाद में 1.8, गया में 3.4, नवादा में 1.9, जमुई में 2.1 और बांका में 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

प्रदेश के पांच शहरों में 10 मिलीमीटर से अधिक हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को वैशाली के हाजीपुर में 13.8, मुंगेर के असरगंज में 11.6, गया के टेकारी में 10.8, मुंगेर के तारापुर में 10.6 और भागलपुर के कहलगांव में 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य शहरों में 10 मिलीमीटर से कम बारिश हुई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News