पटना लाठीचार्ज पर RJD के मनोज झा बोले- इसे पिपली लाइव न बनाए BJP; बिहार को दे विशेष राज्य का दर्जा

8
पटना लाठीचार्ज पर RJD के मनोज झा बोले- इसे पिपली लाइव न बनाए BJP;  बिहार को दे विशेष राज्य का दर्जा

पटना लाठीचार्ज पर RJD के मनोज झा बोले- इसे पिपली लाइव न बनाए BJP; बिहार को दे विशेष राज्य का दर्जा

ऐप पर पढ़ें

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा  सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत है। केंद्र सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। इससे राज्य का विकास होगा और बिहार के निवासियों का बहुत भला होगा।

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि राज्य को इसका हक मिलना चाहिए। इसकी मांग पूर्व से की जाती रही है। लेकिन केंद्र की सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बिहार के समस्तीपुर, सारण समेत अन्य जिलों को विकसित किए जाने और इन इलाकों में विशेष तौर पर निवेश पर बल दिए जाने की आवश्यकता जताई।  कहा कि इन जिलों में लोगों को रोजगार के अवसर कम हैं। आमदनी कम होने से उनकी माली हालत भी अच्छी नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद जनता की स्थिति में सुधार होगा।

पटना लाठीचार्ज पर बोले रघुवर दास- नीतीश सरकार ने बीजेपी के मार्च को बर्बता से कुचला; न्यायिक जांच हो

गुरुवार को पटना में बीजेपी के विधान सभा मार्च पर लाठीचार्ज को लेकर  मनोज खुल कर बोले। उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। मनोज झा ने कहा कि भाजपा बिहार को शांतिपूर्वक नहीं रहने दे रही। राजनीति के मामले में बिहार एक गंभीर राज्य है। उन्होंने बीजेपी से कहा कि आंदोलन तो कीजिए लेकिन हंगामा नहीं करिए। इससे पूरे प्रदेश का नुकसान होता है।

IRCTC घोटाला केस में सुनवाई टली, फिलहाल राहत में लालू-राबड़ी-मीसा-तेजस्वी;  22 जुलाई को अगली तारीख

विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी के नेता विजय कुमार सिंह की मृत्यु पर मनोज झा ने  दुख जताया लेकिन, उन्होंने भाजपा पर संज कसा।  राजद प्रवक्ता ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसी भी कार्यकर्ता की मृत्यु होना बहुत दुखद बात हैष लेकिनष इसे पीपली लाइव नहीं बनाया जाना चाहिए बीजेपी इसका बहुत ज्यादा प्रचार कर रही है। बता दें कि बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत को भाजपा ने पार्टी के लिए शहादत का दर्जा दिया है। उनके अंतिम संस्कार में बड़े बड़े भाजपा नेता शामिल हुए।

मनोज झा पहले भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बाद उठाते रहे हैं। 2021 में उन्होंने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया। इसे लेकर उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव भी लाया। सभापति से कहा कि इस मामले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। इसके पहले  से जेडीयू  विशेष राज्य के दर्जे को लेकर लगी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News