पटना में 2 दिन तक चला होम लोन एक्सपो: होम से लेकर कार लोन की जानकारी दी गई, जोनल मैनेजर बोले- PNB के पास बेस्ट बैंकिंग सर्विस – Patna News h3>
पंजाब नेशनल बैंक पटना मंडल कार्यालय की ओर से दो दिवसीय (7-8 फरवरी) होम लोन एक्सपो का आयोजन पटना में किया गया। इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को होम लोन और कार ऋण से संबंधित जानकारी देना था। साथ ही बैंकों से संबंधित अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गई।
.
एक्सपो के दूसरे दिन (8 फरवरी) को पटना की महापौर सीता साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में लगे अलग-अलग स्टॉलों का निरीक्षण किया। सभी प्रोजेक्ट्स को समझा। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों से भी बातचीत की। इस दौरान पीएनबी के जोनल मैनेजर सुधांशु शेखर दास भी उनके साथ मौजूद रहे।
एक्सपो में अलग-अलग स्टॉल पर जानकारी दी गई।
बिल्डरों एवं वेंडरों ने लगाए स्टॉल
एक्सपो में पटना के प्रतिष्ठित बिल्डरों ने अपना स्टॉल लगाया। उन्होंने ग्राहकों को आधुनिक और सस्ते घर की पूरी जानकारी दी । इन स्टॉलों पर ग्राहकों को फ्लैट, अपार्टमेंट, विला और प्लॉट से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अलग-अलग वेंडरों ने भी स्टॉल लगाए। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है, जिससे बिजली बिल में भारी बचत की जा सकती है। वेंडरों ने इस योजना की प्रक्रिया, लाभ और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ग्राहकों को दी।
पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पीएनबी प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक देवार्चन साहू, अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास, मंडल प्रमुख स्नेह कुमार सिंहल, उप अंचल प्रबंधक अवधेश कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित पटना मंडल के सभी शाखा प्रबंधक, वर्टिकल प्रमुख एवं अन्य बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पीएनबी बैंक के अधिकारियों के साथ महापौर सीता साहू।
ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
कार्यक्रम में बैंक के वर्तमान और संभावित ग्राहकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पीएनबी की ओर से दी जाने वाली होम लोन, कार लोन, क्रेडिट स्कीम्स और अन्य बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें लोन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया को भी समझाया।
अंचल प्रबंधक ने दी बैंक की सेवाओं की जानकारी
अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बात करते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक हमेशा अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ऋण लोन स्कीम उपलब्ध कराता है। पीएनबी ब्याज, इंस्टेंट लोन और ट्रांसपेरेंट प्रोसेस से ग्राहकों को बेस्ट बैंकिंग का अनुभव देता है।
साथ ही अंचल प्रबंधक ने वहां मौजूद ग्राहकों को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल पर सरकारी सब्सिडी, बिजली बिल में भारी कटौती और सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देना है।