पटना में एनकाउंटर,दही गोप हत्याकांड का मेन शूटर घायल: राजधानी के टॉप-10 कुख्यात में शामिल है सोनू; दोनों तरफ से चलीं 6 राउंड गोलियां – Patna News

6
पटना में एनकाउंटर,दही गोप हत्याकांड का मेन शूटर घायल:  राजधानी के टॉप-10 कुख्यात में शामिल है सोनू; दोनों तरफ से चलीं 6 राउंड गोलियां – Patna News

पटना में एनकाउंटर,दही गोप हत्याकांड का मेन शूटर घायल: राजधानी के टॉप-10 कुख्यात में शामिल है सोनू; दोनों तरफ से चलीं 6 राउंड गोलियां – Patna News

पटना में गुरुवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। जिसमें दही गोप मर्डर केस के मेन शूटर सोनू को गोली लगी है। पुलिस ने सोनू को अरेस्ट कर लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दही गोप मर्डर केस का शूटर सोनू अपने साथियों के साथ मनेर के सुवर मरवा इलाके में आया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शरू कर दी।

दोनों ओर से 6 राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की तरफ से 4 राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 राउंड गोली चलाई। एक गोली कुख्यात सोनू के पैर में लगी।

सोनू कुमार पटना के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ मनेर और दानापुर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने शुक्रवार अहले सुबह इस एनकाउंटर की जानकारी दी। सिटी एसपी ने बताया कि-

मुठभेड़ के बाद कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए। सोनू कुमार के संभावित ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम मनेर थाना क्षेत्र में पहुंची थी।

QuoteImage

दही गोप समेत 2 की हुई थी हत्या

21 दिसंबर 2024 को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। दही गोप श्राद्ध भोज में शामिल होने के बाद पेठिया बाजार में अपने सहयोगियों को छोड़कर अपनी कार से घर की ओर बढ़ रहे थे।

इस बीच एक युवक ने उसे आवाज दी। वहां जाते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 20 राउंड फायरिंग हुई थी। दही गोप के पेट और सिर में करीब 5 गोली लगी थी।

वारदात के बाद घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया था।

दही गोप को बचाने गए विकास को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी। दोनों खून से लथपथ करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया था।

दही गोप की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्या के अगले दिन इलाके में पेठिया और सदर बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी थी। पुलिस ने माहौल को देखते हुए फ्लैग मार्च भी किया था।

डबल मर्डर में पुलिस ने राहुल जनरेटर और उसके साथी शुभम चड्ढा को अरेस्ट किया था, और मुख्य शूटर सोनू की तलाश थी।

इसके साथ ही 10 दिसंबर 2024 को मनेर थाना क्षेत्र के महीनावा निवासी पॉलिटिकल पार्टी RLSP के आईटी सेल में कार्यरत कुंदन कुमार की देर रात श्रीनगर मुख्य मार्ग पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी सोनू आरोपी था।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें

दानापुर फायरिंग को लेकर तनाव, बाजार-दुकानें बंद:जमीन कारोबारी और साथी पर हुई थी 20 राउंड फायरिंग; 15 मिनट सड़क पर तड़पते रहे दोनों

पटना के दानापुर में हुई अंधाधुध फायरिंग के बाद तनाव है। पेठिया और सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने माहौल को देखते हुए फ्लैग मार्च किया है। दरअसल, शनिवार को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास को शनिवार की रात गोली मारी थी। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News