पटना-पूर्णिमा एक्सप्रेस-वे जुड़ सकता है बेगूसराय: DM ने पथ निर्माण विभाग को भेजा स्पर देने का प्रस्ताव, दो घंटे से कम समय में पहुंच सकेंगे सहरसा – Begusarai News

16
पटना-पूर्णिमा एक्सप्रेस-वे जुड़ सकता है बेगूसराय:  DM ने पथ निर्माण विभाग को भेजा स्पर देने का प्रस्ताव, दो घंटे से कम समय में पहुंच सकेंगे सहरसा – Begusarai News

पटना-पूर्णिमा एक्सप्रेस-वे जुड़ सकता है बेगूसराय: DM ने पथ निर्माण विभाग को भेजा स्पर देने का प्रस्ताव, दो घंटे से कम समय में पहुंच सकेंगे सहरसा – Begusarai News

बेगूसराय आने-जाने वाले लोगों को होगा फायदा।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो बेगूसराय पटना-पूर्णिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे सिक्स लाईन एलाइनमेंट में बेगूसराय के लिए स्पर देने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव को भे

.

भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया कि करीब 245 किलोमीटर का पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। जो पटना रिंग रोड से विभिन्न जिला वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जाएगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का रूट कुशेश्वर स्थान के पास से गुजरेगा, यह बेगूसराय जिला का सबसे नजदीकी स्थान है।कुशेश्वर स्थान के आस-पास पूर्वी भाग में बखरी प्रखंड है, जिसकी दूरी जिला मुख्यालय से मात्र 50 किलोमीटर है। इसी को लेकर पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के स्टार्टिंग प्वांइट से 113 से 120 किलोमीटर के करीब दूरी की फोर लेन स्पर बखरी होते हुए बेगूसराय के लिए देने की बात कही गई है।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान 121 करोड़ की लागत से बखरी से बहादुरपुर बॉर्डर तक आरओबी सहित 7.5 किलोमीटर बाईपास निर्माण की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बेगूसराय सदर प्रखंड के कुसमहौत पंचायत में करीब एक हजार एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क की स्थापना प्रस्तावित है।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के साथ बेगूसराय के लिए उक्त स्पर का रूट बखरी से बहादुरपुर बॉर्डर एवं प्रस्तावित औद्योगिक पार्क के पास से गुजरेगी। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का बेगूसराय से क्नेक्टिवीटी होने से बेगूसराय से सहरसा, मधेपुरा एवं पूर्णिया आने-जाने में समय के साथ इंधन की बचत होगी, लोगों को आवागमन में भी काफी सुविधा होगी।

दो घंटे से कम समय में पहुंचा जा सकेगा सहरसा

बेगूसराय से सहरसा दो घंटे से कम समय में पहुंचा जा सकेगा। इससे बेगूसराय में NH-31 पर अत्याधिक ट्रैफिक का दवाब भी घटेगा। उक्त एलाइमेंट में बेगूसराय के लिए स्पर बन जाने से बेगूसराय जिला के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में तेजी आयेगी। इसके साथ ही चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही, बखरी एवं गढ़पुरा प्रखंड के आम लोगों को भी काफी सुविधा होगी, उनके विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

सदर प्रखंड के कुसमहौत में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क के विकास, विस्तार एवं औद्योगिक उत्पाद के ट्रांसपोर्टेशन में भी सुविधा मिलेगी। बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र है, यहां पर प्रत्येक दिन हजारों भारी वाहन गुजरती है। जिसके कारण लगातार NH-31 पर जाम की समस्या बनी रहती है। औद्योगिक नगरी होने के बावजूद भी अभी बेगूसराय जिला से एक भी एक्सप्रेसवे नहीं गुजरती है।

डीएम ने बताया कि बेगूसराय राजस्व की दृष्टिकोण से भी बिहार का महत्वपूर्ण जिला है। जिले के समग्र विकास के लिए पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे में बेगूसराय जिला को स्पर दिये जाने से आसपास के जिलों में आवागमन करने में अत्याधिक सुविधा हो जाएगी। जिससे बेगूसराय प्रगति की दिशा में नया आयाम लिखेगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News