पंजाब में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध दिखे: मंदिर का दरवाजा खटखटाकर बोले- पानी-खाना चाहिए, पुजारी फोन कर मंगाने लगे तो भागे – Jalandhar News h3>
संदिग्धों की सूचना के बाद जमा लोग और मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम।
पंजाब के जालंधर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध लोग देखे गए हैं। चारों लोग मंदिर के बाहर पहुंचे और गेट खटखटाया। जब पुजारी गेट पर आए तो उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने खाने का इंतजाम करने की बात कही। पुजारी फोन कर खाना मंगाने लगे तो
.
शक होने पर पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और CCTV फुटेज भी खंगाले, लेकिन चारों लोगों का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्धों के बारे में जानकारी देते पुजारी शिवम।
पुजारी की 2 अहम बातें…
- सेना की वर्दी पहने हुए 4 लोग आए: शहर की थ्री स्टार कॉलोनी में स्थित मंदिर के पुजारी शिवम ने बताया कि शनिवार रात साढ़े 11 बजे मैं सोने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान 4 संदिग्ध लोगों ने बाहर से आवाज लगाई। मैं बाहर आया तो उन्होंने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। उनके पास हथियार भी थे। अंदर से ही टॉर्च मारकर देखा तो सेना की वर्दी में 2 संदिग्ध गेट के पास खड़े दिखे। 2 बाइक पर बैठे हुए थे।
- खाने का इंतजाम करने को कहा: शिवम ने आगे कहा, उनकी वर्दी पर इंडियन आर्मी लिखा हुआ था। 2 लोगों ने मुझसे पानी मांगा और कहने लगे कि आप हमारी रोटी का इंतजाम करवा दो। उस समय मंदिर में मैं अकेला था। मैंने उनसे कहा कि कॉल करके मंगवा देता हूं। ये सुनने के बाद चारों वहां से भाग गए। इसके बाद मैंने मंदिर कमेटी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम।
घंटों जांच करती रही पुलिस, कुछ नहीं मिला घटना की सूचना मिलते ही PCR टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने उस रास्ते पर जांच की, जहां से चारों संदिग्ध भागे थे। मगर, घंटों की जांच के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल कर संदिग्धों की जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन यहां से भी कोई सुराग नहीं लगा।
DCP बोले- पूरा मामला संदिग्ध DCP मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोई भी ऐसी मूवमेंट फिलहाल सामने नहीं आई है। सारा मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
**********************
ये खबर भी पढ़ें :-
अमृतसर में बॉर्डर से RDX जब्त: 2 हैंडग्रेनेड और पिस्टल भी मिले; BSF-पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने भारतीय सीमा में भारी मात्रा में भेजे गए RDX और हैंड ग्रेनेड जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि हथियारों की तस्करी सीमा पार से हुई है। पढ़ें पूरी खबर