पंजाब में नौतपा पर नहीं चली लू: सोमवार मौसम के बाद कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी; बांधों का जलस्तर संतोषजनक – Amritsar News

2
पंजाब में नौतपा पर नहीं चली लू:  सोमवार मौसम के बाद कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी; बांधों का जलस्तर संतोषजनक – Amritsar News
Advertising
Advertising

पंजाब में नौतपा पर नहीं चली लू: सोमवार मौसम के बाद कुछ जगहों पर हुई हल्की बूंदाबांदी; बांधों का जलस्तर संतोषजनक – Amritsar News

बीती शाम को चली हवाओं के बीच तेज हवाओं के कारण हिलता सरोवर।

Advertising

पंजाब में इस बार नौतपा के दिनों में गर्मी ने जोर नहीं पकड़ा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों विभिन्न जिलों में मौसम बदलाव के साथ औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ है। 2 जून 2025 को सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 42

.

Advertising

आज भी राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं, आज भी राज्य के 16 जिलों में बारिश को लेकर यलो व ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान बारिश तो होगी, साथ ही तेज हवाएं व धूल भरी आंधी भी चल सकती हैं।

वहीं, दो जून के साथ नौतपा के 9 दिन पूरे हो गए। इस सीजन एक भी दिन पंजाब में लू ने जोर नहीं पकड़ा। हालांकि ज्योतिषी मानते हैं कि इससे मानसून पर असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि यदि नौतपा के दौरान तेज गर्मी नहीं पड़ती, तो वर्षा ऋतु कमजोर हो सकती है। इसका सीधा असर जलाशयों और कृषि पर पड़ सकता है।

पंजाब के शहरों का अधिकतम तापमान।

Advertising

आज तेज हवाओं की चेतवानी की जारी

मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार सोमवार को तापमान में औसतन 1.3 डिग्री की गिरावट आई। कहीं भी बारिश नहीं हुई, और अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। वहीं आने वाले दिनों में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

3 जून- पंजाब के चार जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, संगरूर, पटियााला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर, नवांशहर, हरेशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश व तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertising

4 से 6 जून— पंजाब के जिलों में आज व आने वाले दिनों में किसी तरह का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

पंजाब में बारिश का पूर्वानुमान।

बांधों में जलस्तर अब तक संतोषजनक

बीते साल कम बारिश के कारण पंजाब, हिमाचल व राजस्थान को पानी पहुंचाने वाले बांधों की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी थी। हालांकि, फिलहाल जल संकट की कोई चिंता नहीं है। उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों—हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान—में स्थित छह बड़े जलाशयों की कुल क्षमता 18.01 बिलियन क्यूबिक मीटर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 1 जून 2025 तक इनमें कुल 15.96 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी मौजूद है, जो कुल क्षमता का लगभग 89% है।

यह स्थिति न केवल पिछले साल से बेहतर है, बल्कि पिछले 10 सालों के औसत भंडारण से भी अधिक है। इससे साफ है कि पीने का पानी, सिंचाई और बिजली उत्पादन जैसी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध है। पिछले साल इसी समय पर स्टोरेज 76% और पिछले 10 वर्षों का औसत 77% था।

पंजाब के शहरों का मौसम

अमृतसर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 24 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान ह।

जालंधर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 24 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान ह।

लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 24 से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान ह।

पटियाला- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 25 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान ह।

मोहाली- हल्के बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 24 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान ह।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising