पंजाब में ढेर पाकिस्तानी घुसपैठिये ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुसने की कोशिश की थी; BSF ने मारी थी गोली – Firozpur News

149
पंजाब में ढेर पाकिस्तानी घुसपैठिये ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुसने की कोशिश की थी; BSF ने मारी थी गोली – Firozpur News
Advertising
Advertising

पंजाब में ढेर पाकिस्तानी घुसपैठिये ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुसने की कोशिश की थी; BSF ने मारी थी गोली – Firozpur News

फिरोजपुर के जिला अस्पताल में रखा घुसपैठिए का शव।

Advertising

ऑपरेशन सिंदूर से अगले ही दिन पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (LOC) पर फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। पाकिस्तानी घुसपैठिए की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

.

Advertising

उसका शव फिरोजपुर के जिला अस्पताल में रखवाया गया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि घुसपैठिए ने हाफ जैकेट भी पहनी हुई थी। देखने से लग रहा है कि यह बुलेट प्रूफ जैकेट हो सकती है। हालांकि स्थानीय पुलिस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है।

उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। मगर, पहली बार फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। वहीं सिविल अस्पताल फिरोजपुर सीएमओ डॉ. राजविंद्र कौर का कहना है कि बीएसएफ इस मामले को देख रही है।

वह इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता सकती। कोई भी शव जब अस्पताल आता है तो पहचान करने के लिए 72 घंटे का समय होता है। इसके बाद इस मामले में जो आगे की कार्रवाई होगी वह बीएसएफ ही बताएगी।

Advertising

पाकिस्तानी घुसपैठिए की फिरोजपुर के सिविल अस्पताल के डी फ्रिज में रखी बॉडी।

अब जानिए क्या था पूरा मामला..

लक्खा सिंह चौकी के पास हुई घटना फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को 7-8 मई की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह घटना बीएसएफ की लक्खा सिंह वाला चौकी के पास हुई।

Advertising

तड़के करीब 2:30 बजे सीमा पर गश्त कर रहे सतर्क बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पिलर नंबर 207/1 के पास पाकिस्तानी क्षेत्र से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को देखा तो उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका।

इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ जवानों ने उसे गोली मार दिया। हालांकि, तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घुसपैठिए के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।

घुसपैठिए किस मंशा से आया था इसकी जांच जारी अभी यह पता नहीं चला है कि पाकिस्तानी नागरिक ने किस मंशा से घुसपैठ की थी। हालांकि सुरक्षा बलों का कहना है कि वह निहत्था था और उसे रुकने के लिए कहा तो वह रुका नहीं। इसके बाद उसे गोली मार दी गई। घुसपैठिए ने काले रंग की सलवार कमीज पहनी हुई थी।

सलवार कमीज के ऊपर हाफ बाजू की जैकेट पहन रखी थी। जो बहुत ज्यादा मैली हो चुकी थी। गले में मनको की माला भी थी। घुसपैठिए के नाखुन काफी बढ़े हुए थे और शरीर भी कमजोर हो चुका था।

बीएसएफ ने चौकसी और बढ़ाई, सतलुज पुल पर रोक रही पाकिस्तान की ओर से की गई इस घुसपैठ के बाद बीएसएफ ने बॉर्डर पर सिक्योरिटी और बढ़ा दी है। किसी भी अनजान व्यक्ति को सतलुज नदी पर बने एकमात्र पुल से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। सिर्फ स्थानीय गांव वालों को ही आगे जाने की इजाजत है।

बीएसएफ आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह और हरदीप सिंह को बॉर्डर के साथ लगते गांवों का दौरा करना था, मगर उनका दौरा भी ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया गया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising