पंजाब निर्मित 8619 लीटर शराब हसन बाजार में बरामद h3>
-आरा पहुंचने से पहले ही पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी में मिली बड़ी सफलता
-यूपी के ट्रक चालक व सह चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया, ट्रक पर लदी थी खेप
पीरो, संवाद सूत्र।
पंजाब निर्मित 8619 लीटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने भोजपुर जिले के हसन बाजार सहायक थाना क्षेत्र के शाहाबाद लाइन होटल के पास से बरामद कर लिया है। यह शराब मंगलवार की दोपहर बाद आरा ले जायी जा रही थी पर इसके पहले ही बरामद कर ली गई। ट्रक चालक संजय सिंह और सह चालक मंजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। संजय सिंह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के परसरा निवासी दयाशंकर सिंह का पुत्र और मंजीत सिंह उत्तर प्रदेश के अवरैया जिले के आयना थाना क्षेत्र के रहयेली निवासी शंकर सिंह का पुत्र है। भोजपुर पुलिस को मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि ट्रक पर लादकर अंग्रेजी शराब सासाराम होकर आरा जा रही है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अविलंब पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में हसन बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वाहिद खान और सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार को शामिल किया गया। दल-बल के साथ टीम के सदस्यों ने आरा – सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार के पास शाहाबाद लाइन होटल के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 16 चक्का ट्रक से 750 एमएल की 2388 बोतल एंपीरियर ब्लू, 375 एमएल का 4896 बोतल एंपीरियर ब्लू, 180 एमएल का 3552 बोतल एंपीरियर ब्लू के अलावे मैक डेवेल का 750 एमएल 2340 बोतल, 375 एमएल का 5568 बोतल और 180 एमएल का 1832 बोतल अंगे्रजी शराब बरामद कर लिया गया। बरामद शराब का आकलन किया गया और मामले में संलिप्त दो शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारसंजय सिंह और मंजीत सिंह से सघन पूछताछ की जा रही है ताकि इस धंधे में शामिल मुख्य धंधेबाजों पर भी कार्रवाई की जा सके।
———————-
कोईलवर में भी शराब की दो बड़ी खेप बरामद, राजस्थान का चालक धराया
कंटेनर में कपड़े के गट्ठर के बीच लोहे के बनी आलमारी से बरामद हुई शराब
मद्य निषेध विभाग को मिली गुप्त सूचना पर 211 पेटी अंग्रजी शराब बरामद
कोईलवर, एक संवाददाता। आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप मद्य निषेध विभाग ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुल्हड़िया के समीप घेराबंदी कर अंग्रेजी शराब से भरे एक कंटेनर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार इस बार कपड़े के गट्ठर के बीच आलमीरा बनाकर पैक की गई 211 कार्टन शराब पकड़ी है। पुलिस ने जब्त कंटेनर के साथ र चालक को भी धर दबोचा है। चालक ने अपनी पहचान राजस्थान के जयपुर के काजीपुरा निवासी नरेंद्र चौधरी के तौर पर बताई है। पुलिसिया गिरफ्त में आए चालक की मानें तो उसे शराब ढुलाई की जानकारी नहीं थी। हालांकि उसने बताया कि शराब की खेप छत्तीसगढ़ से चली थी पर खेप किसे पहुंचानी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पकड़े गए कंटेनर में इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड शराब व मैक डॉवेल की दो सौ ग्यारह पेटी लदी है। शराब की मात्रा 1873 लीटर बताई जाती है, जिसकी बाजार कीमत 18 से 20 लाख बताई जाती है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग पटना को उक्त कंटेनर के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के रास्ते शराब ढुलाई की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसे लेकर बुधवार को जाल बिछाया गया और टोल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कंटेनर दिखते ही पुलिस चौकस हो गई और जांच के लिए उसे रोका। हालांकि पुलिस की कार्रवाई को भांप कंटेनर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। जांच के क्रम में कंटेनर को कोईलवर थाना लाया गया, जहां पुलिस थाने पर मद्य निषेध विभाग ने कंटेनर से गट्ठरों के बीच पड़ी शराब को उतार कोईलवर पुलिस को सौंपा। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जब्त शराब इम्पीरियल ब्लू व मै डॉवेल कंपनी समेत की अलग-अलग मात्रा की 211 पेटी जब्त की गई है। ट्रक का निबंधन नंबर छत्तीसगढ़ का बताया जाता है।
कोईलवर-छपरा फोरलेन पर शराब लदी कार बरामद
कोईलवर, एक संवाददाता। झारखंड नंबर की कार से मंगलवार की 347 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की जा सकी है। कोईलवर – छपरा सड़क पर झलकु नगर के पास से कोईलवर पुलिस ने झारखंड नंबर के नई कार से अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसमें 750 एमएल की 463 बोतल विस्की चंडीगढ़ ब्रांड है। पुलिस ने बताया कि गश्त लगा रही गाड़ी को देखकर जाम में फंसी कार से दो युवक निकल भागे, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मौके पर वाहन की जांच की। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे । पुलिस ने कार जब्त कर थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज की है। कार की जांच के लिए परिवहन विभाग को सूचित किया गया है।
——-
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-आरा पहुंचने से पहले ही पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी में मिली बड़ी सफलता
-यूपी के ट्रक चालक व सह चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया, ट्रक पर लदी थी खेप
पीरो, संवाद सूत्र।
पंजाब निर्मित 8619 लीटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने भोजपुर जिले के हसन बाजार सहायक थाना क्षेत्र के शाहाबाद लाइन होटल के पास से बरामद कर लिया है। यह शराब मंगलवार की दोपहर बाद आरा ले जायी जा रही थी पर इसके पहले ही बरामद कर ली गई। ट्रक चालक संजय सिंह और सह चालक मंजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। संजय सिंह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के परसरा निवासी दयाशंकर सिंह का पुत्र और मंजीत सिंह उत्तर प्रदेश के अवरैया जिले के आयना थाना क्षेत्र के रहयेली निवासी शंकर सिंह का पुत्र है। भोजपुर पुलिस को मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि ट्रक पर लादकर अंग्रेजी शराब सासाराम होकर आरा जा रही है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अविलंब पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में हसन बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वाहिद खान और सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार को शामिल किया गया। दल-बल के साथ टीम के सदस्यों ने आरा – सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार के पास शाहाबाद लाइन होटल के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 16 चक्का ट्रक से 750 एमएल की 2388 बोतल एंपीरियर ब्लू, 375 एमएल का 4896 बोतल एंपीरियर ब्लू, 180 एमएल का 3552 बोतल एंपीरियर ब्लू के अलावे मैक डेवेल का 750 एमएल 2340 बोतल, 375 एमएल का 5568 बोतल और 180 एमएल का 1832 बोतल अंगे्रजी शराब बरामद कर लिया गया। बरामद शराब का आकलन किया गया और मामले में संलिप्त दो शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारसंजय सिंह और मंजीत सिंह से सघन पूछताछ की जा रही है ताकि इस धंधे में शामिल मुख्य धंधेबाजों पर भी कार्रवाई की जा सके।
———————-
कोईलवर में भी शराब की दो बड़ी खेप बरामद, राजस्थान का चालक धराया
कंटेनर में कपड़े के गट्ठर के बीच लोहे के बनी आलमारी से बरामद हुई शराब
मद्य निषेध विभाग को मिली गुप्त सूचना पर 211 पेटी अंग्रजी शराब बरामद
कोईलवर, एक संवाददाता। आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप मद्य निषेध विभाग ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुल्हड़िया के समीप घेराबंदी कर अंग्रेजी शराब से भरे एक कंटेनर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार इस बार कपड़े के गट्ठर के बीच आलमीरा बनाकर पैक की गई 211 कार्टन शराब पकड़ी है। पुलिस ने जब्त कंटेनर के साथ र चालक को भी धर दबोचा है। चालक ने अपनी पहचान राजस्थान के जयपुर के काजीपुरा निवासी नरेंद्र चौधरी के तौर पर बताई है। पुलिसिया गिरफ्त में आए चालक की मानें तो उसे शराब ढुलाई की जानकारी नहीं थी। हालांकि उसने बताया कि शराब की खेप छत्तीसगढ़ से चली थी पर खेप किसे पहुंचानी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पकड़े गए कंटेनर में इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड शराब व मैक डॉवेल की दो सौ ग्यारह पेटी लदी है। शराब की मात्रा 1873 लीटर बताई जाती है, जिसकी बाजार कीमत 18 से 20 लाख बताई जाती है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग पटना को उक्त कंटेनर के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के रास्ते शराब ढुलाई की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसे लेकर बुधवार को जाल बिछाया गया और टोल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कंटेनर दिखते ही पुलिस चौकस हो गई और जांच के लिए उसे रोका। हालांकि पुलिस की कार्रवाई को भांप कंटेनर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। जांच के क्रम में कंटेनर को कोईलवर थाना लाया गया, जहां पुलिस थाने पर मद्य निषेध विभाग ने कंटेनर से गट्ठरों के बीच पड़ी शराब को उतार कोईलवर पुलिस को सौंपा। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जब्त शराब इम्पीरियल ब्लू व मै डॉवेल कंपनी समेत की अलग-अलग मात्रा की 211 पेटी जब्त की गई है। ट्रक का निबंधन नंबर छत्तीसगढ़ का बताया जाता है।
कोईलवर-छपरा फोरलेन पर शराब लदी कार बरामद
कोईलवर, एक संवाददाता। झारखंड नंबर की कार से मंगलवार की 347 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की जा सकी है। कोईलवर – छपरा सड़क पर झलकु नगर के पास से कोईलवर पुलिस ने झारखंड नंबर के नई कार से अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसमें 750 एमएल की 463 बोतल विस्की चंडीगढ़ ब्रांड है। पुलिस ने बताया कि गश्त लगा रही गाड़ी को देखकर जाम में फंसी कार से दो युवक निकल भागे, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मौके पर वाहन की जांच की। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे । पुलिस ने कार जब्त कर थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज की है। कार की जांच के लिए परिवहन विभाग को सूचित किया गया है।
——-
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।