पंजाब के जसबीर के मोबाइल में 150 पाकिस्तानी नंबर मिले: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति संग फोटो से रडार पर आया, गांव में बना रहा कोठी – Punjab News

0
पंजाब के जसबीर के मोबाइल में 150 पाकिस्तानी नंबर मिले:  हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति संग फोटो से रडार पर आया, गांव में बना रहा कोठी – Punjab News
Advertising
Advertising

पंजाब के जसबीर के मोबाइल में 150 पाकिस्तानी नंबर मिले: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति संग फोटो से रडार पर आया, गांव में बना रहा कोठी – Punjab News

यूट्यूबर जसबीर सिंह की फाइल फोटो।

Advertising

पंजाब में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह के मोबाइल में पाकिस्तान के 150 कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं। इतना ही नहीं उसका हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति के साथ भी कनेक्शन मिला है।

.

Advertising

यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो में जसबीर सिंह ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान में शॉपिंग करता दिख रहा है। 41 साल का जसबीर जिला रोपड़ के गांव माहलां का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि नंबरों के सिम वाले लोगों की जांच चल रही है। अभी शक है कि ये नंबर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों या फिर पाकिस्तानी अधिकारियों के भी हो सकते हैं।

सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें जसबीर कैसे आया पुलिस रडार पर…

ज्योति की अरेस्ट के बाद फोटो सामने आई ज्योति मल्होत्रा की 16 मई 2025 को हुई गिरफ्तारी के बाद एक फोटो सामने आई जिसमें जसबीर सिंह ज्योति के साथ दिख रहा है। इस वीडियो के बाद से वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया। जसबीर के वकील ने खुद मीडिया को बताया है की 17 मई यानी ज्योति की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने उसे तलब कर लिया था।

Advertising

वह लगातार पुलिस के सामने पेश हाे रहा था और उसने सारी जानकारियां पुलिस को दी। उसके बैंक खातों की डिटेल भी पुलिस के पास है।

भारतीय सेना की जानकारियां शेयर करने का शक स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के AIG डॉक्टर रवजोत गरेवाल को सूचना मिली थी की जसबीर सिंह उर्फ जान माहल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में है। वह पाकिस्तान की किसी संस्था के भी संपर्क में है। हो सकता है कि उसने आर्मी को लेकर पाकिस्तान को जानकारियां दी हों। सारी पड़ताल के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान की एंबेसी के कार्यक्रम में भी गया था पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के कहने पर जसबीर दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहां पर उसकी पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारियों व यूट्यूबरों के साथ मुलाकात हुई। शक है कि वह ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्‌ट रंधावा के भी संपर्क में था।

Advertising

जसबीर के पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी कॉन्टैक्ट में होने की बात सामने आई है। वह तीन बार 2020, 2021 व 2024 में पाकिस्तान गया। वहां पर ISI अधिकारियों के साथ भी संपर्क में आने के एंगल से जांच चल रही है।

पाकिस्तान में ज्योति के साथ शॉपिंग करते हुए।

लाहौर में ज्योति संग शॉपिंग करते दिखे पाकिस्तान में जब जसबीर गया था, तो उस समय ज्योति मल्होत्रा भी उसके ग्रुप में थी। दोनों लाहौर में घूमे थे। वहां पर जसबीर ज्योति के शॉपिंग वाले वीडियो में उसके साथ नजर आया। इसका फोटो खुद जसबीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

जसबीर सिंह द्वारा अपने गांव में बनाया जा रहा घर।

गांव में जसबीर बना रहा आलीशान कोठी जसबीर सिंह इन दिनों अपने गांव में आलीशान कोठी बना रहा है। पिछले साल से घर का काम चल रहा है। गांव वालों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जसबीर घर पर ही ज्यादा रहता था। गांवों के लोगों ने बताया कि जसबीर की चार एकड़ जमीन है। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। जबकि भाई का परिवार मोहाली में रहता है।

सरपंच बोले-पुलिस ने फोन पर दी अरेस्ट की सूचना गांव के सरपंच इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें 4 मई की सुबह पुलिस का फोन आया था कि आपके गांव के जसबीर को अरेस्ट किया गया है। मुझे लगता है कि जसबीर पर लगाए गए आरोप गलत हैं। बेशक उसका पेशा ब्लॉगर का है, लेकिन वह करीब 4 साल नार्वे में भी लगाकर आया है। पैसा तो उसके पास है।

29 मई को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुए मैच को देखने भी जसबीर आया था।

जसबीर सिंह IPL मैच देखने 29 मई को मोहाली आया था जसबीर सिंह को क्रिकेट मैच का भी शौक है। वह मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुआ मैच देखने अपने बेटे और कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा था। यह ब्लॉग भी उसने अपने चैनल पर शेयर किया है। वहीं, अब पुलिस उसकी सारी प्रॉपर्टी व अन्य चीजों की भी पड़ताल कर रही है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising