पंजाब के कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाईकोर्ट से राहत: गन कल्चर प्रमोट करने के मामले में सुनवाई पर रोक, राज्य सरकार से जवाब मांगा – Jalandhar News

6
पंजाब के कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाईकोर्ट से राहत:  गन कल्चर प्रमोट करने के मामले में सुनवाई पर रोक, राज्य सरकार से जवाब मांगा – Jalandhar News

पंजाब के कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाईकोर्ट से राहत: गन कल्चर प्रमोट करने के मामले में सुनवाई पर रोक, राज्य सरकार से जवाब मांगा – Jalandhar News

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से कपल को राहत मिली है। (कपल की फाइल फोटो)

जालंधर के रहने वाले फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले केस में राहत दी है। हाईकोर्ट ने कपल की याचिका पर सुनवाई किए जाने से रोक लगाई है। साथ ही पंजाब सरकार को मामले में नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

.

बता दें कि, कुल्हड़ पिज्जा कपल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। ये एफआईआर वीडियो के आधार पर की गई थी। बाद में कपल ने वीडियो को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद कपल ने कोर्ट से राहत दिए जाने की गुहार लगाई थी।

देश में पहली बार कुल्हड़ में पिज्जा बनाया

पंजाब के जालंधर में भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) की ओर जाते रास्ते पर स्थित कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था। जिसके बाद नई चीज देखकर फूड ब्लॉगर्स आने लगे तो पूरे पंजाब के साथ-साथ कपल देश में काफी मशहूर हो गया। दुकान के बाहर काउंटर लगाकर सहज नामक युवक ने काम शुरू किया था।

जब सहज की शादी गुरप्रीत के साथ हुई, तो उनकी किस्मत बदल गई और उनका काम ऊंचाइयां छूने लगा। कपल काफी मशहूर हो गया था, तो सोशल मीडिया पर दोनों के फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे। दोनों पंजाब में काफी चर्चित हो गए थे।

यह कपल, विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी।

गन के साथ कपल का ये फोटो वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

भारत छोड़कर यूके में सेटल हुआ कुल्हड़ पिज्जा कपल

जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल काफी समय से विवादों से घिरा हुआ था। जिसके बाद कपल ने भारत छोड़ने का फैसला लिया और कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ ब्रिटेन चले गए। पिछले कुछ महीनों में दंपती को कई विवादों का सामना करना पड़ा रहा था।

उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया था। इन सभी विवादों के बीच दोनों के बीच तलाक की चर्चा भी छिड़ी थी। हालांकि दोनों एक साथ यूके मूव हुए तो उक्त चर्चा पर विराम लग गया था।

कपल का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल।

कपल के अश्लील वीडियो हुए थे वायरल

इसके बाद कपल दोबारा तब चर्चा में आया जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल हुआ, तो पहले कपल ने कहा कि उक्त वीडियो फेक है। मगर, जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद कपल द्वारा मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई थी।

जालंधर में थाना-4 की पुलिस ने सहज के बयान पर आरोपी पूर्व कर्मचारी तनिशा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आरोपी लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे।

बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने लड़की का फोन यूज किया था। पुलिस ने उक्त लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच जब वह एक पॉडकास्ट में पहुंचा, तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था। मगर ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News