पंजाब के कई जिलों में सुबह से बारिश जारी: 8 जिलों में फ्लैश अलर्ट; पांच दिनों में हो चुकी 49mm बरसे बादल – Amritsar News

8
पंजाब के कई जिलों में सुबह से बारिश जारी:  8 जिलों में फ्लैश अलर्ट; पांच दिनों में हो चुकी 49mm बरसे बादल – Amritsar News
Advertising
Advertising

पंजाब के कई जिलों में सुबह से बारिश जारी: 8 जिलों में फ्लैश अलर्ट; पांच दिनों में हो चुकी 49mm बरसे बादल – Amritsar News

अमृतसर सहित राज्य के 10 जिलों में आज बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी है। कई जिलों में रात से हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल रही है।

Advertising

पंजाब में आज से दोबारा मानसून की बारिश शुरू होगी। बीती रात लुधियाना, पटियाला व फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर अलर्ट रहा। वहीं अमृतसर और रूपनगर में बारिश हुई। इसके चलते तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिला और अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है।

.

Advertising

मौसम विभाग ने 9.30 बजे तक तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में फ्लैश अलर्ट जारी किया है। वहीं, अमृतसर व आसपास के इलाकों में सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी फ्लैश अलर्ट।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज संडे को पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश की संभावना बन रही है। यहां बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी है। इन इलाकों में 12 मिमी या उससे अधिक पानी गिरने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। यहां 7 मिमी के करीब बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Advertising

कल भी अच्छी बारिश होगी

राज्य में ओरेंज अलर्ट सोमवार भी जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान भी 10 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। वहीं, मंगलवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व होशियारपुर में ओरेंज अलर्ट जारी है, जबकि आसपास के जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा।

पंजाब के लिए जारी अलर्ट।

Advertising

5 दिनों में 49 मिमी बरसे बादल

राज्य में जुलाई महीने के पहले पांच दिनों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में अभी तक 49 मिमी बारिश हुई है। जबकि इन पांच दिनों में सामान्यता 20.5 मिमी बारिश होती है। इस अनुसार जुलाई महीने में अभी तक 139 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।

पंजाब का बीते दिन का अधिकतम व न्यूनतम तापमान।

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज का मौसम

अमृतसर- आज बादल छाएंगे व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

जालंधर- आज बादल छाएंगे व बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना- आज बादल छाएंगे व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

पटियाला- आज बादल छाएंगे व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोहाली- आज बादल छाएंगे व बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising