न्यू ईयर पार्टियों के लिए एडवांस बुकिंग: आपका भी है पार्टी का प्लान तो इन बातों का ध्यान रखें | Preparations for New Year Celebration 2023 parties are complete | News 4 Social
बुलाए म्यूजिकल ग्रुप-कलाकार
न्यू ईयर के जश्न में नृत्य और संगीत खास आकर्षण होंगे। चांद और शादाब निजामी, फिल्म कलाकार सिद्धार्थ सहित जयपुर, मुंबई, दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद से डांस और म्यूजिकल ग्रुप को बुलाया गया है। सेवन, फाइव स्टार होटल, स्पा, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टियों के 500 से 3 हजार रुपए तक टिकट हैं। इसमें डिनर, डांस पार्टी को शामिल किया गया है। लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है। अजमेर के युवा, महिलाएं-युवतियां, बच्चे अपने पसंदीदा गीतों पर डांस करने के अलावा गीत पेश करेंगे। 2023 के नाम से सेल्फी जोन बनाए गए हैं।
स्पेशल न्यू ईयर केक
2023 की अगवानी केक सेरमनी से होगी। केसरगंज, मदार गेट, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, आदर्श नगर और अन्य इलाकों में बेकरी शॉप्स पर स्पेशल केक तैयार किए गए हैं। इनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, वाइन केक, ग्रेप्स एंड ब्लैक बेरी केक, वनीला-स्वीट, पिंक, ड्रायफ्रूट, फ्रूट केक, ऑरेंज स्टफ, कॉफी केक शामिल हैं। शहर में होटल, रेस्टोरेंट, हाउसिंग सोसायटी, चर्च, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सहित अन्य जगह केक काटे जाएंगे।
न्यू ईयर प्रार्थना-मास
शहर में नए साल पर कई धार्मिक संगठनों के कार्यक्रम भी होंगे। चर्च में विशेष न्यू ईयर सर्विस होगी। इनमें रात्रि 11.30 बजे प्रार्थनाएं होंगी। कई दूसरे संगठनों ने भी प्रार्थना और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया है। बजरंगगढ़, मदार गेट सहित अन्य स्थानों पर रात्रि में गर्म दूध का वितरण होगा।
नए साल का जश्न मनाने के लिए बाड़मेर में मखमली धोरों पर पहुंच रहे सैलानी
पुलिस रहेगी मुस्तैद
नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद रहेगी। शहर की प्रमुख सड़कों, होटल-रेस्टोरेंट के बाहर विशेष तौर पर जाप्ता तैनात रहेगा। हाइवे पर भी पुलिस गश्त रहेगी। सड़कों पर हुड़दंग करने वाले, शोर-शराबा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पार्टियों के स्पेशल नाम
हैलो 2023
अंडर द मिडनाइट स्काई
वेलकम ईयर 2023
अपकमिंग न्यू ईयर
इट्स 23 रेट्रो थीम
डिस्को थीम पार्टी
विशेष टीम का गठन
नए साल के जश्न में बिना अनुमति (लाइसेंस) के शराब का उपभोग करने व करवाने वालों पर आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा। विभाग ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो नववर्ष पर होने वाले आयोजन और समारोह स्थलों की जांच करेगी। जिला आबकारी अधिकारी तारामति वैष्णव ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से ओकेजन परमिट दिए जाते हैं, ताकि विभागीय कार्रवाई से इन पार्टियों में खलल ना हो। विभाग ने 31 दिसम्बर को जिले में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।