न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से 61 गेंद में जीता पहला टी-20: एक विकेट खोकर 92 रन का टारगेट हासिल किया, डफी को 4 विकेट

4
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से 61 गेंद में जीता पहला टी-20:  एक विकेट खोकर 92 रन का टारगेट हासिल किया, डफी को 4 विकेट

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से 61 गेंद में जीता पहला टी-20: एक विकेट खोकर 92 रन का टारगेट हासिल किया, डफी को 4 विकेट

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 91 रन पर ही सिमट गई। यह पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। 92 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 61 गेंदों में जीत हासिल कर ली।

बिना खाता खोले ही पाकिस्तान के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। दोनों ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने टीम का बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हारिस पहले ओवर की आखिरी गेंद में कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड को पहली सफलता काइल जेमिसन ने दिलवाई।

वहीं,नवाज भी दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कैच दे बैठे। इरफान खान भी तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। तब टीम का स्कोर 1 रन था। कप्तान सलमान आगा ने पारी की संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 18 रन बना कर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं, जहानदाद खान ने 17 रन की पारी खेली।

मोहम्मद हारिस 6 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले आउट हो गए।

डफी 4 और जेमिसन ने 3 विकेट लिए न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं काइल जेमिसन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा ईश सोढ़ी ने 2 विकेट और जकारी फौल्केस ने 1 विकेट अपने नाम किया।

काइल जेमिसन ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में तीन विकेट लिए।

सिर्फ 61 गेंदों में जीत गई कीवी टीम न्यूजीलैंड ने 92 रन का टारगेट 61 गेंदों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन टिम सेफर्ट ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों का सामना कर 44 रन बनाए। सेफर्ट ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, फिन ऐलन 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम रॉबिन्सन ने भी 15 गेंदों पर नाबाद 18 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी टीम सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सकी, ये सफलता अबरार अहमद के नाम रही।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन:दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट

मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। टीम ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराया। दिल्ली लगाातर तीसरी बार रनर-अप रही। ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…