नौकरी के लिए सूद पर लिए पैसे, वेतन के लिए हो गया रेप; मुजफ्फरपुर नेटवर्किंग-सेक्स टॉर्चर में एक और किरदार सामने

6
नौकरी के लिए सूद पर लिए पैसे, वेतन के लिए हो गया रेप; मुजफ्फरपुर नेटवर्किंग-सेक्स टॉर्चर में एक और किरदार सामने

नौकरी के लिए सूद पर लिए पैसे, वेतन के लिए हो गया रेप; मुजफ्फरपुर नेटवर्किंग-सेक्स टॉर्चर में एक और किरदार सामने

ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुजफ्फरपुर में नेटवर्किंग कंपनी में लड़कियों के सेक्स टॉर्चर मामले में एक नया किरदार सामने आया है। पटना के पालीगंज इलाके की युवती ने अहियापुर थाने में दिए बयान में कहा है कि डीबीआर यूनिक कंपनी में जॉब के के लिए सूद पर रुपए लेकर दिया। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अपने साथ अन्य लोगों को कंपनी में जोड़ो। परिचित व रिश्तेदार के 20 लोगों को कंपनी से जोड़ा। उन लोगों ने भी कर्ज लेकर रुपए दिए, लेकिन किसी को वेतन नहीं मिला। वेतन के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को बोली तो घर में बंद करके मारपीट की गई। किसी तरह कंपनी के दबंग संचालकों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। 

पीड़िता ने आईओ को आगे बताया कि सारण की युवती के साथ इससे भी बुरा हुआ। वेतन और प्रोमोशन के नाम पर सारण और मीनापुर की युवती की अस्मत तक लूट ली गई। उसका रेप किया गया। उसके बाद भी वेतन नहीं मिला तो मांग में सिंदूर डालकर शादी का ढोंग किया गया। कुछ दिनों के बाद उसे मार-पीटकर छोड़ दिया गया। 

सेक्स से मना करने पर हैवानियत, सिंदूर डाल ब्लैकमेलिंग; मुजफ्फरपुर के डीबीआर नेटवर्किंग का 4 राज्यों में जाल

डीजीपी से शिकायत

पटना के पालीगंज की युवती गवाह बनकर मामले में खुद के साथ हुई ठगी व मारपीट की कहानी तो बताई ही, साथ ही सारण और मीनापुर की युवती के साथ किए गए यौन शोषण के बारे में भी पुलिस को बताई है। सारण की युवती ने तो अपना केस अहियापुर में दर्ज कराया, लेकिन मीनापुर की युवती को केस दर्ज कराने के लिए संघर्ष करना होगा। उसे महिला थाने से पूर्व में लौटा दिया गया था। मीनापुर की युवती ने बताया कि वह इंसाफ पाने के लिए संघर्ष करेगी। वह मामले में ई-मेल से शिकायत करेगी। डीजीपी, आईजी और हाजीपुर एसपी को ई-मेल से आवेदन भेजेगी। इसके बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया तब इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी। 

इसे भी पढ़ें-  नशे की गोली देकर होता था रेप, सुवह में कपड़े खुले मिलते; नेटवर्किंग कांड की पीड़ताओं की खौफनाक आपबीती

थाने से छूटा राकेश व आरोपित हृदयानंद बना रहा दबाव 

थाना में गवाही देने वाली सीवान की युवती ने बताया है कि उसके घर पर 12 बजे रात में सारण की पीड़िता के केस का आरोपी हृदयानंद राकेश यादव को साथ में लेकर पहुंचा। राकेश यादव वही युवक है, जो बेल्ट से युवती के साथ मारपीट करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहा है। वह अहियापुर थाने से मुचलके पर मुक्त हुआ था। युवती ने आरोप लगाया कि राकेश और हृदयानंद ने गवाह को मुकरने के लिए दबाव बनाया। उससे आरोपितों ने कहा कि गोरखपुर चलो और शपथ पत्र बनाओ कि वह इस केस में कुछ नहीं जानती है। लेकिन, वह पहले ही आईओ जितेंद्र महतो को अपना बयान दर्ज करवा चुकी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News