नो हेलमेट-नो एंट्री अभियान का पहले दिन कोई असर नहीं: DM वाराणसी ने दिया था आदेश, आज भी फर्राटा भरते बिना हेलमेट पहुंचे सरकारी दफ्तर – Varanasi News h3>
बिना हेलमेट वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिसर में दाखिल होता कर्मचारी
जिलाधिकारी के नो हेलमेट – नो एंट्री के फरमान का कोई खास असर नहीं दिखा। जो अधिकारी/ कर्मचारी हेलमेट पहले से लगाकर आ रहे थे, वह आज भी हेलमेट पहनकर कार्यालय पहुंचे। जो नियमों को दरकिनार करके अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं, वह आज भी बिना हेलमेट के बाइक
.
वीडीए में बिना हेलमेट प्रवेश करता कर्मचारी, कार के चालक ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई
जानिए क्या है डीएम का फरमान
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय दफ्तरों में कार्यरत ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो दो पहिया वाहन से दफ्तर आते हैं, उनके लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। बिना हेलमेट आने वाले कर्मियों के कार्यालय में प्रवेश पर रोक रहेगी।
हेलमेट पहने बगैर वाहन चलाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बाइक पर पीछे बैठने वाले सहयात्री के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कार से आने वाले अधिकारी, कर्मचारी के लिए भी अगली और पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम
पहले हम करें पालन
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि पहले हम नियमों का पालन करें, उसके बाद ही आमजन से अपील की जा सकती है। जो भी अधिकारी, कर्मचारी बिना हेलमेट के सरकारी दफ्तरों में आए हैं, सीसी कैमरे की मदद से उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट प्रवेश करता डीएम ऑफिस में तैनात कर्मचारी
नो हेलमेट – नो फ्यूल अभियान फिर से होगा शुरू
26 जनवरी से वाराणसी में शुरू हुआ नो हेलमेट – नो फ्यूल अभियान यातायात और संभागीय परिवहन विभाग का सहयोग नहीं मिलने के कारण फ्लॉप हो गया। बिना हेलमेट तेल लेने पहुंचे लोग तेल देने से इनकार पर पेट्रोल पंप कर्मियों से उलझ गए। कई स्थानों पर मारपीट की नौबत आ गई। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने और वाहन सवारों की धमकी के आगे अभियान फ्लॉप हो गया।
विकास भवन में बिना हेलमेट प्रवेश करता कर्मचारी
शिवरात्रि के बाद फिर से चलेगा अभियान
इस समय शहर में तीर्थयात्रियों की भीड़ है। सभी विभागों के आला अधिकारी क्राउड मैनेजमेंट में लगे हैं। उम्मीद है कि काशी में अभी महाशिवरात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। पुलिस यातायात व्यवस्था में लगी है। अब महाशिवरात्रि के बाद नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान सख्ती के साथ शुरू करने की तैयारी है। वाराणसी में लगभग दो सौ पेट्रोल पंप हैं। इन सभी पंपों पर यातायात और संभागीय परिवहन के अधिकारी, कर्मचारी होंगे।
विकास भवन में हेलमेट पहनकर प्रवेश करता कर्मी, बिना हेलमेट फर्राटा भरता सिपाही
विकास भवन में एक तरफ एक कर्मचारी हेलमेट पहनकर प्रवेश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कचहरी मार्ग पर बिना हेलमेट के सिपाही बाइक से फर्राटा भर रहा था।