नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर 300 को ठगा: जार्डन में माली और मैकेनिक की नौकरी, 1 लाख तक सैलरी का देते थे ऑफर – Noida (Gautambudh Nagar) News h3>
ये चित्र कंपनी के बाहर का है। जहां ये लोग जार्डन जाने के लिए एकत्रित हुए। लेकिन कंपनी मालिक फरार हो गया।
जॉर्डन में नौकरी दिलाने के नाम करीब 300 लोगों से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई। ये लोग जब विदेश जाने की तारीख पर सेक्टर-63 स्थित कंपनी के ऑफिस पहुंचे, तब कंपनी का मालिक फरार मिला। इसके बाद पीड़ित सेक्टर-63 थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस स
.
गोरखपुर निवासी दीनानाथ चौहान ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वह बेरोजगार थे और उन्हें नौकरी की आवश्यकता थी। पढ़े लिखे होने के कारण दीनानाथ इंटरनेट पर नौकरी के बारे में सर्च कर रहे थे। एक साथी ने दीनानाथ को फॉरेन जॉब सर्च साइट पर एक कंपनी के बारे में जानकारी दी। साइट पर दिए गए नंबर पर दीनानाथ ने संपर्क किया तो उसे जॉर्डन में विविध प्रकार की नौकरी के बारे में बताया गया। कंपनी का ऑफिस शुरू में सेक्टर-69 में था।
नोएडा के सेक्टर-63 के इस बिल्डिंग में चलता था ऑफिस
जार्डन में माली और मैकेनिक की नौकरी
दीनानाथ और उसके साथियों को विदेश में माली और मैकेनिक समेत अन्य प्रकार की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। नौकरी दो साल के एग्रीमेंट पर दिलाने की बात हुई। नौकरी के एवज में हर महीने आठ सौ दीनार मिलने का लालच दिया गया। भारतीय रुपए में सैलरी की रकम एक लाख रुपए प्रतिमाह के करीब आंकी गई। इसके लिए दीनानाथ समेत अन्य लोगों से आरोपियों ने 70 हजार रुपए ले लिए। इसमें हवाई जहाज का टिकट और वीजा समेत अन्य सारी सुविधा दिलाने की बात आरोपियों ने कही।
आरोपी इस तरह का करते थे एग्रीमेंट
लोगों का कराया मेडिकल
आरोपियों के बताए गए सेंटर पर पीड़ितों का मेडिकल कराया गया और फर्जी वीजा व टिकट भी दी गई। यह सब होने के बाद पीड़ितों को पहले 6 फरवरी के टिकट दिए गए। दीनानाथ समेत दर्जनों लोगों को तय तारीख पर कंपनी के सेक्टर-63 स्थित नए ऑफिस में बुलाया गया। पहुंचने पर छह फरवरी को बताया गया कि अब 12 फरवरी को बाहर जाना है। इसके बाद कंपनी के संचालक व अन्य लोग भाग गए। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्था ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला कबूतरबाजी का प्रतीत हो रहा है।
बंद पड़ा कंपनी का गेट
पोस्टर व पंपलेट छापे
ठगी के लिए आरोपियों ने सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिया। कई जगह पंपलेट और पोस्टर भी चस्पा किए गए। इंटरनेट पर सर्च करने के बाद आरोपी की कंपनी से बेरोजगार युवकों ने संपर्क किया तब विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए जॉर्डन समेत कई देशों का नाम व वैकेंसी के बारे में बताया गया। इसके बाद आकर्षक सैलरी और वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल कराने को लेकर झांसा दिया गया।