नॉर्थ कोरिया का संसद भवन भी शानदार लेकिन… आखिर RJD सांसद मनोज झा कहना क्या चाहते हैं? जानें

38
नॉर्थ कोरिया का संसद भवन भी शानदार लेकिन… आखिर RJD सांसद मनोज झा कहना क्या चाहते हैं? जानें

नॉर्थ कोरिया का संसद भवन भी शानदार लेकिन… आखिर RJD सांसद मनोज झा कहना क्या चाहते हैं? जानें


देश में नए संसद भवन का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसका नाम सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट दिया गया है। 2026 तक इसे पूरा होने की उम्मीद है। इसके आर्किटेक्ट की काफी तारीफ हो रही है। पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की सरप्राइज विजिट पर गए तो विपक्षी पार्टियों ने तंज कसना शुरू कर दिया। आरजेडी सांसद मनोज झा तो उत्तर कोरिया तक घूम आए।

 

पटना: बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नॉर्थ कोरिया के संसद भवन का फोटो ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर कोरिया का संसद भवन भी शानदार है लेकिन.. लेकिन.. लेकिन…’ इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया है कि माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi ji ये चर्चा दूर-2 तक है कि आप संसद की नयी इमारत का मुआयना करने गए। बहुत ही नियोजित लेकिन अच्छी तस्वीरें आई हैं। मीडिया के साथियों का भी मिलता-जुलता-सा ट्वीट आ गया है। लेकिन आपको जानना चाहिए सर… लोकतंत्र सिर्फ भव्य/आलिशान इमारत नहीं है। जय हिन्द!

पीएम के सेंट्रल विस्टा विजिट पर मनोज झा का तंज

दूसरा ट्वीट पढ़ने पर समझ आया कि आखिर मनोज झा को नॉर्थ कोरिया की संसद में इतनी खूबसूरती क्यों दिख रही है? दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए बन रहे संसद भवन का सरप्राइज विजिट किया। एक-एक चीज को काफी बारीकी से निहारा। नए संसद भवन के कंस्ट्रक्शन वर्क को घूम-घूमकर देखा। यहां करीब एक घंटे से अधिक समय बिताया। इसकी तस्वीरें अचानक सोशल मीडिया पर छा गई। इसके बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसा।

लोकसभा अध्यक्ष भी गए थे पीएम मोदी के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नए संसद भवन के बिल्डिंग का मुआयना कर रहे थे तो उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम ने संसद के दोनों सदनों में आने वाले विभागों और सुविधाओं की जानकारी ली। निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ भी पीएम मोदी बातचीत भी की। इससे पहले भी पीएम मोदी नए संसद भवन का सरप्राइज विजिट कर चुके हैं।

उत्तर कोरियाई संसद की तस्वीर मनोज झा ने क्यों शेयर की?

पीएम मोदी की इस विजिट पर मनोज झा ने तंज कसा। उन्होंने सीधे-सीधे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का नाम तो नहीं लिया मगर उनके कहने का मतलब यही निकाला जा रहा है। ट्वीट में उन्होंने उत्तर कोरिया की संसद ‘सुप्रीम पीपुल्स असेंबली’ की एक तस्वीर शेयर की है। दरअसल, उत्तर कोरिया आधिकारिक तौर पर खुद को समाजवादी राज्य बताता है। औपचारिक तौर पर चुनाव भी कराया जाता है। हालांकि आलोचक इसे ‘तानाशाही शासन’ का रूप मानते हैं। यहां की सत्ता पर किम इल-सुंग और उनके परिवार के लोगों का कब्जा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय PatnaNews की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News