नेशनल गेम्स 2025 में कर्नाटक का जलवा, 28 गोल्ड समेत 54 मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर – News4Social

7
नेशनल गेम्स 2025 में कर्नाटक का जलवा, 28 गोल्ड समेत 54 मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर  – News4Social
Advertising
Advertising

नेशनल गेम्स 2025 में कर्नाटक का जलवा, 28 गोल्ड समेत 54 मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर – News4Social

Image Source : SAI MEDIA
नेशनल गेम्स 2025

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला फोर्स लॉन बॉल्स स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा लवली चौबे और रूपा तिर्की ने बुधवार को नेशनल गेम्स में झारखंड को सोने का तमगा दिलाया जबकि बलराज पंवार ने शीर्ष नौकायन खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के साइकिलिस्ट डेविड बेकहम एल्काटोचून्गो ने खेलों का अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों की टाइम ट्रायल एक किमी स्पर्धा जीती। वह मंगलवार को स्प्रिंट में भी शीर्ष पर रहे थे। खेलों के आधा चरण पूरा करने के बाद कर्नाटक 28 गोल्ड मेडल , 11 सिल्वर मेडल और 15 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 54 मेडल के साथ शीर्ष पर है। बुधवार को 6 गोल्ड मेडल जीतने वाली सेना 27 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और नौ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 46 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश 34 मेडल (17 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज मेडल) के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। महाराष्ट्र (16 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज मेडल) और हरियाणा (12 गोल्ड मेडल, 19 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज मेडल) मेडल टेबल में में शीर्ष पांच में शामिल हैं। 

Advertising

झारखंड की झोली में आया तीसरा गोल्ड

झारखंड ने लॉन बॉल्स प्रतियोगिता के पांचवें दिन महिला फोर्स फाइनल में पश्चिम बंगाल को 18-8 से हराया। लवली और रूपा के अलावा झारखंड की टीम की दो अन्य सदस्य रेशमा कुमारी है और कविता कुमारी हैं। झारखंड ने बुधवार को लॉन बॉल्स में तीन गोल्ड मेडल जीते। दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की झारखंड की पुरुष जोड़ी ने बिश्वजीत खोंड और बिमान नाथ की जोड़ी को फाइनल में 25-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। झारखंड को तीसरा गोल्ड बसंती कुमारी ने दिलाया जिन्होंने महिला अंडर-25 फाइनल में असम की सुरंजना बरुआ को 21-20 से शिकस्त दी। 

Advertising

दिल्ली के नाम पुरुष ट्रिपल स्पर्धा का गोल्ड

दिल्ली के अनंत शर्मा, अपूर्व शर्मा और अभिषेक चुग ने झारखंड के आलोक लाकड़ा, अभिषेक लाकड़ा और प्रिंस महतो की टीम को फाइनल में 25-8 से हराकर पुरुष ट्रिपल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता। महिला एकल में पश्चिम बंगाल की बीना शाह ने झारखंड की सरिता तिर्की को 21-8 से हराकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। पुरुष अंडर-25 फाइनल में उत्तराखंड के उत्कृर्षित द्विवेदी ने असम के बिटू दास को 21-20 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया। पिछले साल चीन में एशियाई खेलों में कांस्य पदक से चूकने वाले पेरिस ओलंपियन बलराज पंवार ने पुरुषों की एकल स्कल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

(Input- PTI) 

Advertising

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising