नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम की बात करने वाले सलमान को बताया था ‘बचने का तरीका’, गहलोत सरकार ने लिया एक्शन, अजमेर पुलिस के DSP को हटाया
Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा को लेकर आपत्तिजनक वीडियो और हत्या पर इनाम की बात करने वाला आरोपी सलमान चिश्ची पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन सलमान की गिरफ्तारी के समय कथित रूप से उसे ‘बचने का तरीका’ बताने वाले पुलिस अफसर डीएसपी संदीप सारस्वत पर गाज गिरी है। डीएसपी को एपीओ कर दिया गया है।
अजमेर : भाजपा से निष्कासित पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (nupur sharma) की हत्या पर इनाम देने का वीडियो वायरल (viral video) करने वाला सलमान चिश्ची (salman chisti) को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन गिरफ्तारी के समय एक पुलिस अफसर पर उसे कथिततौर पर बचने के उपाय बताने का मुद्दा तूल पकड़ा जा रहा है। बीजेपी नेताओं ने यह दावा किया है कि डीएसपी संदीप सारस्वत (dsp sandeep saraswat) आरोपी को यह कह रहे थे कि ‘बोल नशे में था, बच जाएगा’। पुलिस पर सलमान को बचाने के लगे आरोपों के बाद सरकार ने एक्शन लिया है। डीएसपी संदीप सारस्वत को हटा दिया गया है। डीएसपी संदीप सारस्वत के एपीओ आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही इस मामले की गहनता से जांच के आदेश भी दिए हैं। नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम देने का बनाया था वीडियो, मंगलवार रात पकड़ा गया
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दरगाह डीएसपी संदीप सारस्वत को एपीओ कर दिया गया है। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने वीडियो बनाया था। जिसमें उसने नुपुर शर्मा की गरदन लाने वाले को अपना मकान और अन्य उपहार देने की बात कही थी। यह वीडियो सामने आने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया साथ ही मंगलवार देर रात सलमान चिश्ती को उसके घर से पकड़ लिया गया। ‘बोलना- नशे में था… सलमान चिश्ती को सीखा रही पुलिस’, BJP नेता ने वीडियो जारी कर किया दावा पुलिस अफसर ने कहा, बोल देना नशे में था, ताकि बच जाए
सलमान को घर से ले जाते समय का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें डीएसपी संदीप सारस्वत भी नजर आ रहे हैं। यह आरोप लगाया जा रहा है कि तब आरोपी सलमान को डीएसपी कहते हैं कि ‘बोल देना नशे में था, ताकि बच जाए’। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। भाजपा नेताओं ने जमकर सरकार को घेरा और आरोपियों को बचाने की बात कही। राजस्थान: दरगाह से नूपुर शर्मा की हत्या पर इनाम देने का वीडियो वायरल करने वाला खादिम अरेस्ट, बेशर्मी ऐसी कि पकड़े जाने पर भी मुस्कुराता रहा 27 मई को ही हुआ था तबादला
सोशल मीडिया पर भी इस मामले में टिप्पणियां की जा रही हैं। इन्हीं सबको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी को एपीओ कर दिया। 27 मई को डीएसपी संदीप सारस्वत का तबादला हुआ था। उन्हें अजमेर दरगाह के सीओ के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह आरपीए में कार्यरत थे। (रिपोर्ट- नवीन वैष्णव)
Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाले को कच्छे और टीशर्ट में ही उठा ले गई अजमेर पुलिस
अगला लेखAjmer News : कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी के बाद सलमान चिश्ती को मजिस्ट्रेट के घर पेश किया
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : rajasthan news ajmer dsp sandeep saraswat put on apo after video goes viral with accused salman chisti Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews