नीतीश से दूरी बना रहे तेजस्वी? सुशील मोदी ने किया सवाल; पूछा- CM को भाषण देने से डॉक्टर रोक रहा या सलाहकार

11
नीतीश से दूरी बना रहे तेजस्वी? सुशील मोदी ने किया सवाल; पूछा- CM को भाषण देने से डॉक्टर रोक रहा या सलाहकार

नीतीश से दूरी बना रहे तेजस्वी? सुशील मोदी ने किया सवाल; पूछा- CM को भाषण देने से डॉक्टर रोक रहा या सलाहकार

ऐप पर पढ़ें

बीते कुछ दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ नहीं देखे जा रहे हैं। पटना में आयोजित बड़े सरकारी कार्यक्रम इन्वेस्टर्स समिट से लेकर नवादा के हर घर गंगाजल योजना के लोकार्पण तक तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखे। चंपारण और सीतामढ़ी में अपने विभाग के कार्यक्रम में भी तेजस्वी मुख्यमंत्री से दूर रहे।  बीजेपी ने इसे लेकर बड़ा सवाल किया है। पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ने पूछा है कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच दूरी क्यों बढ़ रही है?  उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में नीतीश कुमार के भाषण नहीं देने पर भी तंज कसा है।

बीजेपी नेता ने कहा पिछले कई दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं घट रही हैं। मुख्यमंत्री के साथ सरकारी कार्यक्रमों  तेजस्वी यादव नहीं दिखते। इससे लगता है कि मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके अलावे मुख्यमंत्री इन दिनों सरकारी कार्यक्रमों में भाषण देने के बजाए चुप्पी साध लेते हैं।

ना निवेशक सम्मेलन में दिखे, ना नीतीश संग नवादा गए तेजस्वी यादव; कहां गायब हैं डिप्टी सीएम, चर्चा गरम है

सुशील मोदी ने पूछा है कि तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं? जिस  इन्वेस्टर्स मीट का इतना प्रचार किया गया उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ वह  मुख्य अतिथि थे। लेकिन नहीं गए। उद्योग विभाग राजद कोट के मंत्री समीर महासेठ के पास है। दोनों दिन में से किसी दिन 1 मिनट के लिए भी तेजस्वी यादव क्यों नहीं गए?  लेकिन, सम्मलेन के अगले दिन एक आईटी कंपनी का छोटे से कार्यालय उदघाटन में अकेले चले गए। इससे लगता है कि अंदर कुछ चल रहा है।

भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव पर्यटन के लिए जापान सपरिवार जा सकते हैं लेकिन,  पुनौरा के अपने विभागीय कार्यक्रम में नहीं जाते हैं। आज पीएमसीएच और डबल डेकर सड़क के निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ भी वह नहीं दिखे।

 सुशील मोदी ने इस पर भी सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री आजकल भाषण देने से बच रहे हैं। इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों से बिना मिले लेकिन, बिना भाषण दिए चले गए। पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए वह निकल गए। सीएम ने नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं किया।

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का दावा फेल?  सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं, जांच भी बंद; प्राइवेट लैब की चांदी

 

मोदी ने कहा कि लगता है नीतीश कुमार को भाषण देने से को रोक रहा है। वह या तो उनका डॉक्टर है या राजनीतिक सलाहकार।    कहीं यह डर तो नहीं सता रहा है कि मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे या विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण ज्ञान जैसा कुछ बोल जाएं। बिहार की जनता को यह जानने का हक है कि सीएम और डिप्टी सीएम क्यों दूर हैं और मुख्यमंत्री जनता को संबोधित क्यों नहीं कर रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News