नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज करने का आवेदन जमा हुआ, बीजेपी नेता पहुंचे थे कोतवाली थाना

2
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज करने का आवेदन जमा हुआ, बीजेपी नेता पहुंचे थे कोतवाली थाना
Advertising
Advertising

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज करने का आवेदन जमा हुआ, बीजेपी नेता पहुंचे थे कोतवाली थाना

पटना: राजधानी पटना की सियासी फिजां में इन दिनों एक ही शब्द तैर रहा है। वो है लाठीचार्ज। विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के मामले ने कानूनी तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा पटना के डीएम और एसएसपी को भी आरोपी बनाने की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। बीजेपी ने पटना पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ध्यान रहे कि इस मार्च में कथित रूप से बीजेपी के एक कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत भी हो गई थी।

मुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज

रविवार यानी आज बीजेपी के नेता नीरज कुमार बबलू और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा बाकी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया। बीजेपी की ओर से ये एफआईआर का आवेदन विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर दिया गया है। सियासी जानकारों के मुताबिक अब इस मामले को लेकर स्थिति और गंभीर हो जाएगी। ध्यान रहे कि बीजेपी की ओर से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बीच रास्ते में सांसद जनार्दन सिग्रीवाल सहित बीजेपी के कई नेताओं की पुलिस ने पिटाई कर दी।

Advertising

Bihar Politics: ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने की कोशिश में बीजेपी, नीरज बबलू ने लाठीचार्ज मामले में कोतवाली थाना में दिया आवेदन

Advertising

थाने पहुंचे पूर्व मंत्री

जीवेश मिश्रा और नीरज बबलू ने बकायदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भी एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। दोनों नेता शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। इस आवेदन में मुख्यमंत्री के अलावा तेजस्वी यादव को भी लाठीचार्ज का आरोपी बनाया गया है। मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में लाठीचार्ज करना कहीं भी पुलिस मैन्युल में नहीं है। हम कानूनी तरीके से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Bihar: पटना पुलिस की लाठी पड़ी बीजेपी नेताओं पर, चोट लगेगी नीतीश और तेजस्वी सरकार पर!

कोतवाली में एफआईआर

बीजेपी नेताओं ने मीडिया को बताया कि इसके लिए थाने में आवेदन दिया गया है। विजय सिंह की मौत से पहले पुलिस उसको ढंकने में लग गई थी। पोस्टमार्टम से पहले ही प्रशासन ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इसका मतलब है बात को ढंका जा रहा था। उधर, विधान पार्षद नीरज कुमार बबलू ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने काफी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है। इसलिए थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising