नीट यूजी बिहार के 35 शहरों में आयोजित होगा, एक लाख 40 हजार होंगे शामिल

6
नीट यूजी बिहार के 35 शहरों में आयोजित होगा, एक लाख 40 हजार होंगे शामिल

नीट यूजी बिहार के 35 शहरों में आयोजित होगा, एक लाख 40 हजार होंगे शामिल

देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए पांच मई को नीट होगा। देशभर में 567 केन्द्रों पर तो बिहार के 35 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें एक लाख 39 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस परीक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिये गए हैं। परीक्षा में छात्रों को एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना है। छात्रों को परीक्षा में प्रवेश करने से पहले कई तरह की जांच से गुजरना होगा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा परीक्षा माफिया पर विशेष ध्यान स्थानीय जिला प्रशासन को रखने का निर्देश दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जारी कर दी है। अब एक से दो दिनों में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इसबार बिहार से 1.39 लाख से अधिक अभ्यर्थी नीट यूजी में शामिल होंगे। इसबार कुल 23 लाख उम्मीदवार ने निर्धारित परीक्षा के लिए पंजीयन कराया, जिनमें से 10 लाख से ज्यादा लड़के और 13 लाख से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं। 24 छात्रों ने ‘थर्ड जेंडर कैटेगरी के तहत पंजीयन कराया है। यह परीक्षा 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड से होगी। पांच मई को परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 तक पूरे देश में और भारत के बाहर 14 शहरों में पेन और पेपर यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।

एनटीए के वरीय निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर ने कहा कि बिहार में 35 सेंटर पर परीक्षा होगी। बिहार के पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। आवेदन करते समय इन शहरों को परीक्षा केन्द्र के लिए छात्र चुन सकते हैं।

नीट यूजी के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष व अन्य कोर्स में होगा नामांकन

देशभर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 92000 सीटें, बीडीएस की 27600 सीटें, आयुष की 30700 सीटें और वेटेनरी व एएच की करीब 500 सीटें हैं। इनमें निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। नीट यूजी के माध्यम से देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन होता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News