निभा के सामने पति-भाई की हुई मौत: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन महीने पहले हुई थी शादी, लोगों ने ट्रक जलाया, पुलिस का लाठीचार्ज – Patna News

68
निभा के सामने पति-भाई की हुई मौत:  ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन महीने पहले हुई थी शादी, लोगों ने ट्रक जलाया, पुलिस का लाठीचार्ज – Patna News
Advertising
Advertising

निभा के सामने पति-भाई की हुई मौत: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन महीने पहले हुई थी शादी, लोगों ने ट्रक जलाया, पुलिस का लाठीचार्ज – Patna News

पटना के बिहटा-सरमेरा सड़क पर साेमवार की‎ शाम हुए सड़क हादसे में निभा ने अपने आखों के सामने पति अरविंद कुमार (35) और भाई प्रिंस कुमार (10) काे खाे दिया। तीनों एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

Advertising

.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए ट्रक में आग लगा दिया। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Advertising

ट्रक में लगाई गई आग पर पुलिस ने काबू पाया।

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

दरअसल, नौबतपुर के ‎‎गोनपुरा निवासी‎‎ राजू कुमार की बेटी ‎‎निभा देवी की शादी‎ महज तीन महीने पहले अरविंद से हुई‎ थी। शादी के बाद दोनों परिवार ‎खुशहाल था। निभा का इकलौता भाई‎ प्रिंस कुमार विदाई के दौरान उसके ‎साथ आया और तब से यहीं था।

Advertising

‎सोमवार को रिश्तेदार की शादी में ‎हिस्सा लेने तीनों एक ही बाइक से‎ रुस्तमगंज जा रहे थे। घर से निकलने ‎के बाद करीब 2 Km चलकर जैसे ‎ही वे सरमेरा रोड पर पहुंचे बिहटा की‎ ओर से जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में‎ पीछे से टक्कर मारकर दोनों को‎ कुचल दिया।

इस घटना में बाइक से ‎दूर जा गिरने के कारण निभा तो जख़्मी ‎होकर बच गई। जबकि, पति और भाई ‎की मौत हो गई। दोनों की मौत की ‎सूचना मिलते ही ससुराल पैनाठी और ‎उसके मायका गोनपुरा में चीत्कार मच‎ गया।

बड़ा हादसा टला

Advertising

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी। आग लगाए जाने‎ के बाद ट्रक को आगे बढ़ाकर‎ किसी ने पेट्रोल पंप के पास ले‎ जाकर खड़ा कर दिया। जहां आग ‎बुझाई जाने लगी। लाेगाें का कहना‎ था कि इस भीषण गर्मी में आग‎ बुझाने के क्रम में अगर कोई‎ चिंगारी पंप पर चली जाती तो ‎मामला और भीषण हो जाता।‎

घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी पुलिस।

रात 10 बजे हटाया गया जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव से नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, बिहटा थाना के उप थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में मृतक के परिजन भी घायल हो गए। पुलिस के सामने आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर रात 10 बजे जाम हटाया गया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मामले की जानकारी देते ASP भानु प्रताप सिंह।

पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा : ASP

दानापुर के ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 4-5 घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, जाम हटाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना से दोनों परिवारों में शोक की लहर है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising