ना पूर्णिया, ना सीमांचल की कोई और सीट; बिहार में राहुल गांधी की पहली रैली 20 अप्रैल को भागलपुर में

4
ना पूर्णिया, ना सीमांचल की कोई और सीट; बिहार में राहुल गांधी की पहली रैली 20 अप्रैल को भागलपुर में

ना पूर्णिया, ना सीमांचल की कोई और सीट; बिहार में राहुल गांधी की पहली रैली 20 अप्रैल को भागलपुर में

ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 अप्रैल को किशनगंज में रैली नहीं करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 19 अप्रैल को किशनगंज के साथ-साथ कटिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर में रैली करेंगे। दूसरे चरण की पांच सीटों में महागठबंधन के अंदर तीन सीटें किशनगंज, कटिहार और भागलपुर कांग्रेस लड़ रही है जबकि दो सीट पूर्णिया और बांका आरजेडी लड़ रही है। कांग्रेस नेताओं ने पटना में पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल गांधी 19 अप्रैल को किशनगंज में रैली के साथ बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेंगे। लेकिन अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी सीमांचल की किसी सीट पर प्रचार नहीं करेंगे जिसमें पूर्णिया भी शामिल है जहां पप्पू यादव निर्दलीय लड़ रहे हैं।

आरजेडी चाहती थी कि राहुल गांधी की एक सभा पूर्णिया में हो जहां से उसकी कैंडिडेट बीमा भारती के लिए पप्पू यादव मुसीबत बन गए हैं। पप्पू जाप का विलय करने के बाद पूर्णिया सीट कांग्रेस को और कांग्रेस का टिकट खुद को मिलने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन तेजस्वी ने जेडीयू की विधायक बीमा भारती को बुलाकर टिकट दे दिया। दूसरे चरण की और भी सीटों पर बगावत है। कांग्रेस को कटिहार मिला तो अशफाक करीम आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए। भागलपुर कांग्रेस को मिला तो वहां के पूर्व सांसद बुलो मंडल भी आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो रहे हैं। पूर्णिया में पप्पू यादव रेस में हैं इसलिए राहुल रणनीतिक रूप से सीमांचल नहीं जाकर मगध में भागलपुर जा रहे हैं।

राहुल गांधी पूर्णिया नहीं जाएंगे, पहले चरण के मतदान के दिन 19 अप्रैल को किशनगंज में कांग्रेस की पहली रैली

कांग्रेस ने किशनगंज में मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद, कटिहार में तारिक अनवर और भागलपुर में अजीत शर्मा को टिकट दिया है। आरजेडी ने पूर्णिया में बीमा भारती और बांका में जयप्रकाश नारायण यादव को कैंडिडेट बनाया है। राहुल गांधी की चुनावी सभा 20 अप्रैल को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में होगी। राहुल भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए रैली करेंगे। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह उनके साथ मंच साझा करेंगे। तेजस्वी और मुकेश सहनी राहुल की रैली में रहेंगे या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच 26 अप्रैल को मतदान होना है। इनमें से किशनगंज सीट को कांग्रेस पिछले तीन चुनावों से जीत रही है।

बिहार में पहले चरण का प्रचार खत्म, 19 अप्रैल को वोट; जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा में कौन है लड़ाई में?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीट जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में 19 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। गुरुवार को इन चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान दल अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो जाएगा। पहले चरण की चारों सीट पर महागठबंधन में लालू यादव की पार्टी के कैंडिडेट हैं। इसलिए पहले चरण के साथ-साथ अब तक दूसरे चरण की सीटों पर भी सारे प्रचार की जवाबदेही तेजस्वी यादव के कंधे पर चल रही है। तेजस्वी के साथ ज्यादातर रैलियों में मुकेश सहनी शामिल हो रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News