नालंदा में आज 15 केंद्रों पर होगी परिचारी की परीक्षा: फोटो स्टेट, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – Nalanda News

0
नालंदा में आज 15 केंद्रों पर होगी परिचारी की परीक्षा:  फोटो स्टेट, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – Nalanda News
Advertising
Advertising

नालंदा में आज 15 केंद्रों पर होगी परिचारी की परीक्षा: फोटो स्टेट, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – Nalanda News

एस.एस. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी होगी परीक्षा।

Advertising

नालंदा जिले में आज रविवार को होने वाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी पद की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी काजले वैभव नितिन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी

.

Advertising

जिला दंडाधिकारी, नालंदा द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए परीक्षा 11 मई (रविवार) को दोपहर 12 बजे से अपराहन 2 बजे तक बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय के कुल 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, गश्ती दलों की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा निम्न प्रतिबंध लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 500 गज व्यासार्ध में एक साथ पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना निषिद्ध।

  • शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित
  • लाठी, भाला, गडासा और आग्नेयास्त्र (लाइसेंस वाले भी) ले जाना मना है।
  • परीक्षार्थियों को लेखन सामग्री के अलावा कोई भी अन्य वस्तु, विशेषकर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं।
Advertising

इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज व्यासार्ध में स्थित सभी फोटो स्टेट दुकानें, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान सुबह 10 बजे से परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगे। साथ ही, लाउडस्पीकर और ध्वनिविस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि यह निषेधाज्ञा परीक्षा कार्य में संलग्न पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, शवयात्रा और ऐसे व्यक्तियों पर लागू नहीं होगी जो लाठी के बिना चल नहीं सकते।

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

  • परीक्षा बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय के निम्नलिखित 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी-:
  • पी.एल.साहू +2 विद्यालय
  • सोहसराय- राजकीय बालिका+2 उच्च विद्यालय
  • सोहसराय- सदरे आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल
  • कागजी मोहल्ला- सोगरा 2 उच्च विद्यालय
  • ​​​​​​​समाहरणालय के नजदीक- नालंदा कॉलेज
  • बिहारशरीफ- एस.एस. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
  • ​​​​​​​कचहरी रोड- आर.पी.एस. स्कूल
  • कचहरी रोड- आवासीय मोडल मध्य विद्यालय
  • ​​​​​​​भैंसासुर- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय
  • ​​​​​​​कमरूद्धीनगंज- डेफोडिल पब्लिक स्कूल
  • श्री शती स्थान- कैम्ब्रिज स्कूल
  • पहड़पुरा
  • ​​​​​​​राणाविगहा- सोगरा कॉलेज
  • गगनदीवान- सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज
  • उदंवतपुरी- बिहार टाउन उच्च विद्यालय
  • ​​​​​​​बिहारशरीफ- आदर्श +2 उच्च विद्यालय, मणिराम अखाड़ा रोड

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें और निर्धारित नियमों का पालन करें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising