नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में ट्यूशन शिक्षक को सजा: कोर्ट से 4 साल की जेल, 22 हजार का लगाया जुर्माना – Sonbhadra News

0
नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में ट्यूशन शिक्षक को सजा:  कोर्ट से 4 साल की जेल, 22 हजार का लगाया जुर्माना – Sonbhadra News
Advertising
Advertising

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में ट्यूशन शिक्षक को सजा: कोर्ट से 4 साल की जेल, 22 हजार का लगाया जुर्माना – Sonbhadra News

मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में ट्यूशन शिक्षक को सजा सुनाई गई।

सोनभद्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश और विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अमित वीर सिंह ने दोषी ट्यूशन शिक्षक मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू को दोषी पाया। अदालत ने दोषी को 4 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है।

Advertising

विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने विंढमगंज थाने में 23 जून 2022 को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी कक्षा10 की छात्रा है। उसे ट्यूशन पढ़ाने घर पर शिक्षक मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू पुत्र अनवारुलहक निवासी बैरखड़, थाना विंढमगंज, जिला सोनभद्र आता था। जिसे उसकी बेटी अपना गुरु मानती थी।

6 माह तक घर आकर शिक्षक आजाद बेटी को ट्यूशन पढ़ाया था।जिसके चलते बेटी सम्मान करती थी, लेकिन गुरु जी ट्यूशन की आड़ में फायदा उठाकर सादे कागज पर बेटी का हस्ताक्षर बनवाकर रख लेना, छेड़छाड़ करना और शादी करने की फिराक में पड़ गए। बेटी की रिकॉर्डिंग और फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर रहे थे। बेटी लोक लाज की वजह से कुछ नहीं बता रही थी। जब ट्यूशन पढ़ना बंद हो गया तो बेटी जब भी बाहर जाती तो उसके साथ जबरन छेड़छाड़ और गलत करने की फिराक में रहता था।

Advertising

16 जून 2022 को ट्यूशन शिक्षक ने अपनी भाभी को मोबाइल देकर घर भेजा और बहलाकर फुसलाकर उसकी भाभी ने विडियो कॉल बात कराई तो शिक्षक आजाद ने गंदी गंदी बात करने लगा। जब बेटी ने विरोध जताया तो कहा कि एक सप्ताह के भीतर शादी करूँगा। अन्यथा बेटी को गोली मारकर हत्या करने व पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दिया। जब बेटी भयभीत हो गई तो बेटी ने सारी बात बताई।

इस तहरीर पर छेड़खानी, जान मारने की धमकी व पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में ट्यूशन शिक्षक मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू के विरुद्ध चार्जशीट विवेचक ने दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी टयूशन शिक्षक मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू को 4 वर्ष की कठोर कैद एवं 22 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising