नहीं काटी जाएगी किसी गांव की बिजली: आगरा में सांसद जनचौपाल में पहुंची 550 शिकायतें,एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निस्तारण – Agra News

3
नहीं काटी जाएगी किसी गांव की बिजली:  आगरा में सांसद जनचौपाल में पहुंची 550 शिकायतें,एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निस्तारण – Agra News
Advertising
Advertising

नहीं काटी जाएगी किसी गांव की बिजली: आगरा में सांसद जनचौपाल में पहुंची 550 शिकायतें,एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निस्तारण – Agra News

जनचौपाल में सांसद राजकुमार चाहर के साथ डीएम और एमडी

Advertising

आगरा में डीवीवीएनएल परिसर में हुई सांसद की जनचौपाल में 24 घंटे में लगभग 550 शिकायतें आईं। डीवीवीएनएल के अधिकारियों और डीएम के साथ बैठक करने के बाद सांसद ने घोषणा की कि किसी भी गांव की बिजली नहीं काटी जाएगी। हर उपभोक्ता को किश्तों में बकाया बिल जमा कर

.

Advertising

जनप्रतिनिधि भरेंगे जरूरतमंदों के बिल सांसद ने मंच से घोषणा की कि ऐसे कई परिवार होते हैं जो मजबूरीवश बिल जमा नहीं करा पाते हैं। ऐसे लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि उठाएंगे। इस जनचौपाल में रजरई, नुनिहाई और मिढ़ाकुर के तीन परिवारों को चुना गया है। इन परिवारों के बिल डेढ़ से दो लाख रुपए है।

नजदीकी फीडर पर तैनात होंगे लाइनमैन बताया गया कि लाइनमैनों की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। वो अपने क्षेत्र में दबाव में आकर लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे में तय किया गया है कि अब जितने भी संविदा लाइनमैन हैं, उनकी तैनाती उनके गांव में न होकर पास के फीडर पर होगी। साथ ही हर संविदाकर्मी का सत्यापन थाने से कराया जाएगा। जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाएगा।

डीवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की

Advertising

हॉटटॉक पर हुए मुकदमे हों वापस जनचौपाल में सबसे ज्यादा शिकायतें मुकदमे की आई हैं। बिजली विभाग द्वारा लोगों पर कराए मुकदमों पर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि कई ऐसे मामले हैं, जहां सिर्फ गांव वालों की टीम के साथ हॉट टॉक हुई है। ऐसी स्थिति में अगर गांव वाले माफी मांग लेते हैं, तो मुकदमे वापस ले लिए जाएं। सांसद ने गांव वालों से कहा कि वे कभी भी विभाग की टीम के साथ अभद्रता या मारपीट न करें।

रात में दिया जाए सिंगल फेज सर्दियों में खेतों में दिन में पानी दिया जाता है। पर रात में भी रखवाली के लिए जाना होता है। अगर शासन स्तर या विभाग स्तर से यह फैसला हो जाए कि रात में किसानों को सिंगल फेज मिल जाएगा, जिससे वे ट्यूबवेल पर एक बल्ब जला सके। इस पर डीवीवीएनएल के एमडी ने कहा कि वे शासन स्तर पर वार्ता करेंगे।

डीएम ने रखी यह बातें डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि पहले चौपाल लगाई जाए। चौपाल में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें। उनके सहयोग से विभाग अपनी बकाया राशि के लिए गांव वालों से बात करें। विभाग के कर्मचारी भी अपना व्यवहार सही रखें। लंबित मामलों के निस्तारण के लिए एक टीम बनाई जाएगी। एमडी ने दिया आश्वासन डीवीवीएनएल के एमडी नीतिश कुमार ने कहा कि उपभोक्ता ओटीएस का लाभ लें। अभी सेकेंड फेज चल रहा है। तीसरा फेज 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। अब विभाग नियमित रूप से अपने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को प्रेरित करेगा। जिससे वो बिल जमा कराते रहें। बिल बकाए के रूप में जमा करने प्रेशर न हो। समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि जिन गावों के कनेक्शन कटे थे, उनके जोड़ दिए गए हैं। किसी भी गांव का बल्क में कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। हर लाइनमैन का चरित्र सत्यापन होगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising