नशे में धुत बदमाशों का 3 जैन मुनियों पर हमला: नीमच में मंदिर में रुके थे, 6 आरोपी गिरफ्तार; घटना के विरोध में शहर बंद – Jawad News

65
नशे में धुत बदमाशों का 3 जैन मुनियों पर हमला:  नीमच में मंदिर में रुके थे, 6 आरोपी गिरफ्तार; घटना के विरोध में शहर बंद – Jawad News
Advertising
Advertising

नशे में धुत बदमाशों का 3 जैन मुनियों पर हमला: नीमच में मंदिर में रुके थे, 6 आरोपी गिरफ्तार; घटना के विरोध में शहर बंद – Jawad News

कछाला गांव में जैन मुनियों पर हमला

Advertising

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों की छह बदमाशों ने पिटाई कर दी। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। दो क

.

Advertising

घायल मुनियों को सिंगोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।

मंदिर में रुके थे, यहीं बदमाशों ने पीटा सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे।

इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि दिखे तो मंदिर में जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी।

Advertising

6 बदमाशों ने 3 जैन मुनियों के साथ मारपीट की। मुनि श्री की पीठ पर चोट के निशान।

जैन मुनि ने बाइक सवार से मांगी मदद जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया।

सूचना पर कछला गांव के लोग भी आ गए। लोगों को आता देख चार बदमाश भाग निकले, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई।

Advertising

अस्पताल में जैन मुनियों ने नहीं ली दवा घायल जैन मुनियों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया। जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज नहीं किया जाता, इसलिए घायल मुनियों ने रात में दवा नहीं ली। इलाज नहीं करवाने पर भी वे अड़े रहे। सोमवार सुबह उनका इलाज शुरू किया गया।

सूचना पर रात में ही एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों का हालचाल जाना। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पहुंचे।

जैन समाज बोला- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो घटना के बाद जैन समाज में आक्रोश है। समाज के प्रदीप जैन का कहना है कि बदमाशों ने बेरहमी से संतों के साथ मारपीट की। राहगीरों से जानकारी मिली, तब हम वहां पहुंचे। संतों से निवेदन कर अपने साथ लाए। वह सिंगोली आना नहीं चाहते थे।

रात में जैन समाज के संत खान-पान नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने रात में दवाई भी नहीं ली, इलाज भी नहीं कराया। एक संत के सिर पर गंभीर चोट है। प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising