नशीले पदार्थ की तस्करी में 24 साल बाद सजा | UP Top News Short News | Patrika News

124

नशीले पदार्थ की तस्करी में 24 साल बाद सजा | UP Top News Short News | Patrika News

17 वर्ष की क‍िशोरी ने कुएं छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ओदारी गांव निवासी रामफल, उनकी पत्नी व बेटी शालिनी घर पर थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। दोपहर के आसपास लोगों ने सूचना दी कि शालिनी गांव के चिनौटा कुएं में कूद गई है।

लखनऊ

Published: April 16, 2022 04:42:50 pm

नशीले पदार्थ की तस्करी में 24 साल बाद सजा बहराइच. करीब 24 साल लंबे चले मुकदमे में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट नितिन पांडेय ने सुनवाई करते हुए अभियुक्त को दो वर्ष तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने अभियुक्त को पांच हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर अभियुक्त को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। डीजीसी क्रिमिनल मुन्नू लाल मिश्र ने कहा कि शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अभियुक्त नईम को 22 अक्टूबर, 1997 को रोडवेज बस स्टैंड से आधा किलो चरस के साथ नगर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। डीजीसी क्रिमिनल ने कहा कि विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट नितिन पांडेय ने अभियुक्त को दोष सिद्ध करार देते हुए दो वर्ष तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है।

UP Top News Short News

17 वर्षीय मासूम ने कुएं में कूदकर दी जान अमेठी. 17 वर्ष की क‍िशोरी ने कुएं छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ओदारी गांव निवासी रामफल, उनकी पत्नी व बेटी शालिनी घर पर थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। दोपहर के आसपास लोगों ने सूचना दी कि शालिनी गांव के चिनौटा कुएं में कूद गई है। तुरंत परिवार के लोग कुएं के पास पहुंच गए। ग्राम प्रधान राजबहादुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पीएम हाउस भेज दिया।

यह भी पढ़ें

23 अप्रैल से जांची जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

मौरंग से लटा ट्रक पलटा, 3 साल के बच्चे की मौत हरदोई. जिले के चौधरियापुर में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि जिसे पता चला वो कांप उठा. यहां पर घर के बाहर एक तीन साल की मासूम बच्ची पर मौरंग से लदा ट्रक पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, चौधरियापुर निवासी रामलखन की तीन साल की बेटी महक अपने घर के बाहर ही खेल रही थी। इस बीच सांडी तिराहे की तरफ से आ रहा मौरंग से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर उसके ऊपर ही पलट गया। हादसे की चपेट में आई बच्ची की सांसें एक चीख के साथ ही थम गईं। हादसा होते देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर दौड़ पड़ी और ड्राइवर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचते ही जेसीबी की मदद से मौरंग को हटाया गया और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News