नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया पर अत्याचार! 7 दिन से जुल्म ढा रहे हैं ससुरालवाले

34
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया पर अत्याचार! 7 दिन से जुल्म ढा रहे हैं ससुरालवाले
Advertising
Advertising

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया पर अत्याचार! 7 दिन से जुल्म ढा रहे हैं ससुरालवाले

बॉलीवुड के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने साउथ डेब्यू और पर्सनल लाइफ, दोनों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ वो प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी वाइफ आलिया सिद्दीकी के वकील ने एक्टर और उनकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले नवाजुद्दीन की मां ने अपनी बहू आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिर आलिया ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और अपना दर्द बयां किया था। अब वकील का कहना है कि आलिया को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की। पुलिस से धमकी भी दिलवाई। अब उनके ऊपर जुल्म ढाए जा रहे हैं।

Advertising

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान ने कहा, ‘पिछले सात दिनों से आलिया को नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली ने खाना नहीं दिया है। यहां तक कि सोने के लिए बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं दिया है। कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है और 24 घंटे बॉडीगार्ड तैनात रहता है।’

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने बहू के खिलाफ किया केस दर्ज, संपत्ति को लेकर सास से हुई झड़प

Advertising

आलिया पर अत्याचार, बच्चों संग हॉल में रहने को मजबूर

Aaliya Siddiqui के वकील ने ये भी बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार ने आलिया को घर से निकालने की पूरी कोशिश की। उन पर अत्याचार किए। पुलिस से गिरफ्तारी की धमकी दिलवाई। आलिया अपने दोनों नाबालिग बच्चों के साथ हॉल में रहने को मजबूर हैं।’

आलिया ने शेयर किया था वीडियो

आलिया ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उनके बच्चे दो सोफे को जोड़कर सोते दिखाई दे रहे हैं। तीनों हॉल में हैं, जहां एक महिला भी बैठी नजर आ रही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पिछले 7 दिनों से अपने ही पति के घर में रहने, सोने और हॉल का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया गया है। मेरे बच्चे जो अभी-अभी दुबई से आए हैं, हॉल में दो सोफा सेट जोड़कर मेरे साथ सो रहे हैं।’

Advertising

आलिया ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप

आलिया ने आगे लिखा, ‘मैं किसी तरह मेहमानों के लिए बने एक छोटे से बाथरूम में नहा रही हूं। न खाना, न सोना और ऊपर से मेरे चारों ओर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। अब कैमरे भी लगा दिए गए हैं और हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है। न शांति और न प्राइवेसी। सभी सात बेडरूम मेरे ससुराल वालों ने बंद कर दिए गए हैं और मेरे पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेरी रक्षा करने या मेरे लिए खड़े होने के लिए भी नहीं मिल रहे हैं।’

Nawazuddin Siddiqui: माथे पर बिंदी, होठों पर लाली लगाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये लुक, ‘हड्डी’ में गदर मचाएंगे

आलिया को इंसाफ का है इंतजार

Advertising

नवाजुद्दीन की वाइफ ने आगे बताया कि उनके वकील को भी कोर्ट के कागजों पर उनके सिग्नेचर नहीं लेने दिए जा रहे थे। क्या उनके ससुराल वालों का उत्पीड़न कभी खत्म होगा? आलिया ने आखिरी में लिखा कि उन्हें इंसाफ का इंतजार है।

साल 2020 में आलिया ने किया था तलाक का खुलासा

बता दें कि नवाजुद्दीन ने आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे से शादी की थी। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 19 मई 2020 को आलिया ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब सबको पहली बार पता चला था कि दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है। हालांकि, इसके बाद दोनों ने कई बार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertising