‘नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी’: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 31 नर्सिंगकर्मी सम्मानित – Udaipur News h3>
उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंगकर्मी को सम्मानित करते हुए
उदयपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर की ओर से आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम हुआ। इसमें 31 नर्सिंगकर्मियों को सम्मानित किया गया।
.
कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर की गई। सभी अतिथियों का उपरणा, पगड़ी, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल ने क्रिमियन युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा कर मृत्यु दर घटाई। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा। उनके पदचिन्हों पर चलकर रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी हैं। उनके कार्यों से ही रोगी स्वस्थ होकर घर लौटते हैं। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसरों की मेहनत से कई नवाचार हुए। राज्य सरकार ने कॉलेज को तीन बार राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। यहां के नर्सिंग ऑफिसर ईमानदारी से कार्य करते हैं और चिकित्सा अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर मरीजों की सेवा करते हैं।
डॉ. माथुर ने अंगदान को महादान बताया। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी नर्सेज को मरणोपरांत अंगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नर्सेज ड्यूटी के दौरान जीवनदान देते हैं और अंगदान से मृत्यु के बाद भी कई लोगों की जान बचा सकते हैं।
नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष और प्रवीण चरपोटा ने स्वागत किया। मीडिया प्रभारी प्रफुल गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के एमबी अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन, नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी और ओम प्रकाश पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा और संरक्षक रमेश मीणा भी मंचासीन रहे।
सम्मान समारोह में शामिल नर्सिगकर्मी और अन्य स्टाफ
इनका किया गया सम्मान
कार्यक्रम में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, लक्ष्मी लाल सालवी, प्रेम प्रकाश मेहता, प्रवीण सुथार, सूजा पी जॉर्ज, कन्हैयालाल पूर्बिया, सज्जन माथुर, ललित किशोर पारगी, नरेश प्रजापत, तुलसी मीणा, रेखा चौहान, जिंसी सेबेस्टियन, विनय पूर्बिया, राजेश चौधरी, जितेंद्र चौबीसा, सीताराम पुरोहित सहित 31 नर्सेज को उपरणा ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आरएनए पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर, शारदा गरासिया, जितेंद्र भटनागर, दिनेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश सिसोदिया, लक्ष्मी नारायण चौहान, डॉ. विपिन मेहता, नरेश पूर्बिया, हरीश चौबीसा आदि मौजूद थे।