‘नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी’: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 31 नर्सिंगकर्मी सम्मानित – Udaipur News

1
‘नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी’:  अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 31 नर्सिंगकर्मी सम्मानित – Udaipur News
Advertising
Advertising

‘नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी’: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 31 नर्सिंगकर्मी सम्मानित – Udaipur News

उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंगकर्मी को सम्मानित करते हुए

Advertising

उदयपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर की ओर से आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम हुआ। इसमें 31 नर्सिंगकर्मियों को सम्मानित किया गया।

.

Advertising

कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर की गई। सभी अतिथियों का उपरणा, पगड़ी, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल ने क्रिमियन युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा कर मृत्यु दर घटाई। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा। उनके पदचिन्हों पर चलकर रोगियों की सेवा करनी चाहिए।

मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज अस्पताल की रीढ़ ही नहीं, उसका दिल भी हैं। उनके कार्यों से ही रोगी स्वस्थ होकर घर लौटते हैं। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसरों की मेहनत से कई नवाचार हुए। राज्य सरकार ने कॉलेज को तीन बार राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। यहां के नर्सिंग ऑफिसर ईमानदारी से कार्य करते हैं और चिकित्सा अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर मरीजों की सेवा करते हैं।

डॉ. माथुर ने अंगदान को महादान बताया। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी नर्सेज को मरणोपरांत अंगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नर्सेज ड्यूटी के दौरान जीवनदान देते हैं और अंगदान से मृत्यु के बाद भी कई लोगों की जान बचा सकते हैं।

Advertising

नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष और प्रवीण चरपोटा ने स्वागत किया। मीडिया प्रभारी प्रफुल गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के एमबी अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन, नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी और ओम प्रकाश पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा और संरक्षक रमेश मीणा भी मंचासीन रहे।

सम्मान समारोह में शामिल नर्सिगकर्मी और अन्य स्टाफ

इनका किया गया सम्मान

Advertising

कार्यक्रम में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, लक्ष्मी लाल सालवी, प्रेम प्रकाश मेहता, प्रवीण सुथार, सूजा पी जॉर्ज, कन्हैयालाल पूर्बिया, सज्जन माथुर, ललित किशोर पारगी, नरेश प्रजापत, तुलसी मीणा, रेखा चौहान, जिंसी सेबेस्टियन, विनय पूर्बिया, राजेश चौधरी, जितेंद्र चौबीसा, सीताराम पुरोहित सहित 31 नर्सेज को उपरणा ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आरएनए पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर, शारदा गरासिया, जितेंद्र भटनागर, दिनेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश सिसोदिया, लक्ष्मी नारायण चौहान, डॉ. विपिन मेहता, नरेश पूर्बिया, हरीश चौबीसा आदि मौजूद थे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising